Jharkhand News: गुमला में नाबालिग के साथ एक युवक ने किया दुष्कर्म, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गुमला के डीपाटोली गांव में एक नाबालिग के साथ 35 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. इससे नाराज ग्रामीणों ने खूंटी-गुमला मार्ग को घंटो जाम किया.

By Samir Ranjan | October 6, 2022 9:23 PM
an image

Jharkhand Crime News: गुमला जिले के पालकोट प्रखंड स्थित डीपाटोली गांव में 35 वर्षीय युवक दीपक नायक ने सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद बच्ची की स्थिति गंभीर हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने खूंटी और गुमला मार्ग घंटों जाम कर दिया. घटना के बाद आरोपी दीपक फरार है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, उक्त बच्ची घर में अकेले थी. दीपक नायक उसे गांव के स्कूल के पास ले जाकर दुष्कर्म किया. जब जानकारी घरवालों की मिली, तो बच्ची को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल लाया गया. दीपक नायक एक साल से अपने ससुराल डीपाटोली में रहकर पालकोट में पिकअप वैन चलाने का काम करता है. घटना की सूचना मिलते ही गांववाले पालकोट बस पड़ाव के समीप नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. जाम तीन घंटे तक रहा. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

जामस्थल पर पहुंची पुलिस

दक्षिणी भाग जिप सदस्य शांति देवी, मुखिया जसिंता मिंज, पंसस शांति देवी और दक्षिणी भाग पचांयत के उपमुखिया के नेतृत्व में सड़क जाम किया. सभी पुलिस प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बसिया अनुमंडल एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, इंस्पेक्टर एसएन मंडल, थानेदार अनिल लिंडा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.

Also Read: गुमला में दो पुलिस जवान ने विधवा महिला से किया दुष्कर्म, नाराज ग्रामीणों ने बॉक्साइट खनन कार्य कराया बंद

पुलिस अधिकारी के आश्वासन के बाद हटा जाम

इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया. इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त को 24 घंटे में गिरफ्तार करने, पीड़ित बच्ची को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन एवं विकलांग मां को विकलांग पेंशन दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. इस मौके पर सीआइ मो युसूफ, एसआइ संचीत दूबे, एसआइ निरंजन सिंह, एसआइ राजेश कुमार, एसआइ संदीप राज, एएसआइ बीडी राय, कमल किशोर प्रसाद, सहित ग्रामीण मौजूद थे.

Exit mobile version