नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ठगे 2.64 लाख रुपये

नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ठगे 2.64 लाख रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:19 PM

गुमला. युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख, 46 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी लोहरदगा रोड निवासी सुजाता कुमारी ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर मांडर निवासी किशोर केरकेट्टा पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि पूर्व में उसकी मुलाकात किशोर केरकेट्टा से गुमला कचहरी परिसर के समीप हुई थी. इस दौरान उसने कॉन्ट्रेक्ट बेसिक पर जिला पंचायत में कोऑर्डिनेटर पद पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और विभिन्न तिथियों में दो लाख, 64 हजार रुपये ले लिया. इधर, कई माह बीतने के बाद भी उसे नौकरी नहीं लगने पर इस संबंध में किशोर से पूछने पर वह टाल-मटोल करने लगा. इसके बाद भुक्तभोगी युवती ने उससे अपने पैसे मांग की तो, उसे मात्र 18 हजार रुपये लौटाया है. अभियुक्त ने अन्य राशि नहीं लौटाने पर युवती ने गुमला थाना में आवेदन देकर अपना पैसा दिलवाने की मांग की है.

लैब टेक्नीशियन से साइबर अपराधियों ने ठगे ने 13660 रुपये

बसिया. पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफार्म पर लोगों को जागरूक कर रहा है कि साइबर ठगों के चंगुल में न फंसें. इसके बाद भी साइबर अपराधी अपने विभिन्न तरह के जाल बुनकर लोगों को फंसा रहे हैं. इस क्रम में बसिया रेफरल में कार्यरत लैब टेक्नीशियन आदित्य कुमार से श्रीराम फाइनेंस के नाम पर दो किस्तों में 13 हजार, 660 रुपये की ठगी की गयी है. दरअसल आदित्य ने कोनबीर स्थित शो रूम से एक स्कूटी खरीदी थी. स्कूटी का फाइनेंस श्री राम फाइनेंस से की गयी थी. शनिवार को आदित्य के पास एक फोन आया. फोन करने वाला बोला कि मैं श्री राम फाइनेंस से बोल रहा हूं. आपने बैंक में इंग्लिश में सिग्नेचर किया है. स्कूटी लेते समय हिंदी में सिग्नेचर कर दिया है. इसलिए आपको इस नंबर पर ऑनलाइन दो किस्त डालना होगा. आदित्य ने फोन करने वाले का व्हाट्सएप चेक किया, तो उसमें श्रीराम फाइनेंस लिखा था. वहीं ईमेल आइडी भी श्रीराम फाइनेंस के नाम से बना था. इस पर आदित्य ने विश्वास करते हुए दो किस्तों में 13 हजार, 660 रुपये डाल दिया. पैसे डालने के बाद जब आदित्य ने उस नंबर में दोबारा फोन किया, तो नंबर स्वीच ऑफ आने लगा. इस पर आदित्य ने जब शो रूम में जाकर इसकी जानकारी ली, तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है.

दो देसी कट्टा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

भरनो. भरनो पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की सुबह दो देसी कट्टा के साथ भरनो गडरीटोली निवासी भुनेश्वर उरांव (19) को गिरफ्तार किया. भरनो थाना में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेसवार्ता कर कहा है कि भरनो के बालिका उवि के पुराने भवन में उक्त युवक छिपा हुआ था. यह बीते 10 दिसंबर को आताकोरा में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हथियार के बल पर 1.15 लाख रुपये लूटकांड में शामिल था. साथ ही टोटो के आंजन में मसाला व्यापारी के घर में हुए डकैती में भी शामिल था. इसके पास दो देसी कट्टा, चार गोली, एक बाइक, मोबाइल और 4600 रुपये बरामद हुआ है. आज भी यह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस को भुनेश्वर के अन्य साथियों की तलाश है. छापेमारी में थानेदार कंचन प्रजापति, एसआइ अर्जुन यादव, मंटू चौधरी, अभिनंदन कुमार, अजय गुप्ता समेत सशस्त्र बल शामिल थे.

दुकान का ताला तोड़ दो लाख रुपये की चोरी

गुमला. शहर के मेन रोड स्थित खंडेलवाल ट्रेडर्स में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर 55 हजार नकद, लैपटॉप समेत अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की सूचना मिलते सोमवार की सुबह एसआइ जसीमुद्दीन अंसारी व सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. दुकान संचालक पवन कुमार खंडेलवाल ने बताया है कि सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा, तो दुकान का ताला टूटा पाया. इसके बाद दुकान में जाकर देखा, तो दुकान में रखे 55 हजार नकद, लैपटॉप, कॉपर के तार का बंडल, 21 चांदी के सिक्के गायब मिले. घटना में कुल दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बताते चलें कि बगल में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, जहां पर अन्य जगह से चोरी किये गये कुछ सामानों को लाकर फेंक दिया गया है.

रायडीह का मजदूर महाराष्ट्र से लापता

रायडीह. थाना क्षेत्र के लौकी जमगाई निवासी मजदूर केश्वर सिंह (51) गोवा जाने के दौरान बीच रास्ते से लापता हो गया. इस संबंध में पत्नी प्रशनी देवी समेत अन्य परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद गुमला पहुंच कर मजदूर संघ सीएफटीयूआइ गुमला व प्रदेश कार्यालय में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि गांव के ही चार पांच लोगों के साथ मिल कर केश्वर सिंह गोवा मजदूरी करने जा रहा था. जाने के दौरान ही वे महाराष्ट्र के सिंधु दुर्गा थाना देवगढ़ से 31 दिसंबर को रहस्यमय ढंग से लापता हो गये. इसकी जानकारी परिजनों को फोन कर साथी मजदूरों ने एक जनवरी की रात 10 बजे दी. साथियों ने अपने-अपने स्तर से खोजबीन भी की, परंतु अब तक लापता मजदूर केश्वर सिंह का कोई जानकारी नहीं मिल रही है. इधर, लापता मजदूर की पत्नी ने बताया कि गरीबी के कारण केश्वर सिंह मजदूरी करने गोवा जा रहा था. घर का एकमात्र सहारा केश्वर सिंह ही है. परिजनों ने प्रदेश सचिव जुम्मन खान से लापता मजदूर केश्वर सिंह को खोजबीन करने की गुहार लगायी है.

युवती ने की आत्महत्या, हत्या की प्राथमिकी दर्ज

बिशुनपुर. बिशुनपुर थाना के घाघरा जुड़वानी निवासी स्व तिवारी बृजिया की पुत्री लीलामणि बृजिया (16) ने अपने घर में रविवार को साड़ी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. इधर मृतका के भाई फुले बृजिया ने बताया कि पिछले एक साल से मेरी बहन गांव के ही संजय बृजिया के साथ रह रही थी. संजय बृजिया उसके साथ मारपीट करता था. दो जनवरी को भी संजय ने मेरी बहन के साथ मारपीट की थी, तो मेरी बहन मेरे घर आ गयी थी. रविवार को मैं और मेरी बहन व मेरी पत्नी बनालत बाजार जा रहे थे, तभी संजय पहुंचा और डंडे से मेरी बहन को मारने लगा. मेरे द्वारा बीच-बचाव का प्रयास किया गया, तो मुझे भी मारने लगा. इसके बाद जबरन मेरी बहन को घर ले गया. मैं 5.30 बजे जब बाजार से घर लौटा, तो पता चला कि मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना मैं 112 नंबर में कॉल कर दिया. इधर, मृतका के भाई फुले बृजिया ने बिशुनपुर थाना पहुंच कर संजय बृजिया पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज करायी है.

सड़क हादसे में युवक की मौत

गुमला. सदर थाना के नवाडीह गांव निवासी विकास कुमार सिंह (35) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. रविवार की शाम विकास सिंह डुमरडीह के समीप घायल हो गया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. परिजन किसी कारणवश उसे रिम्स नहीं ले जा पाये. उसका इलाज सदर अस्पताल गुमला के आइसीयू वार्ड में चल रहा था, जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार विकास कुमार सिंह बीते रविवार को गुमला में बजरंग दल द्वारा आयोजित साहसिक यात्रा की रैली में शामिल होने के लिए आया था. रैली समाप्त होने के बाद डुमरडीह स्थित शिव होटल में नाश्ता कर सड़क पार कर रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गया था.

जिला जज व डीसी ने मंडल कारा का किया निरीक्षण

गुमला. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुकन्या संस्था बनाम यूनियन ऑफ इंडिया मामले में पारित आदेश व झालसा के निर्देशानुसार सोमवार को डालसा एवं जिला प्रशासन द्वारा मंडल कारा गुमला में संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया गया. संयुक्त जांच में पीडीजे ध्रुव चंद्र मिश्र, डीसी कर्ण सत्यार्थी व सीएस नवल कुमार शामिल थे. उन्होंने जांच के क्रम में गुमला मंडल कारा में रह रहे बंदियों से बातचीत की. इस दौरान पीडीजे व डीसी ने मंडल कारा गुमला की बंदी पुस्तिका का अवलोकन किया.

18500 रुपये की ठगी, थाना में सौंपा आवेदन

गुमला. गुमला थाना के चाहा बैरागी बगान निवासी मनोज कुमार साहू ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर साइबर क्राइम के तहत 18 हजार, 500 रुपये ठगी करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि सोमवार की सुबह 11 बजे एटीएम की जानकारी के लिए लिंक भेजा गया और फोन आया कि लिंक के माध्यम से अपने बैंक का विवरण मांगा. इसमें कहा गया कि शिकायत शुल्क दो रुपये लगेंगे. इसमें मैं विवरण दे दिया. इसके बाद मैं अपने खाता का बैलेंस चेक किया, जिसमें मेरे खाता से 18 हजार, 500 रुपये 6203521866 नंबर के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया गया है. इस निमित्त उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है.

टेंपो व बाइक की टक्कर में दंपती घायल

गुमला. सदर थाना के करमडीपा के समीप टेंपो ने बाइक सवार दंपती को धक्का मार दिया, जिसमें दंपती घायल हो गये. घायलों में जोन्हा रांची निवासी पति एजकेल लकड़ा (25) व पत्नी चंद्रमुनी लकड़ा (22) शामिल हैं. दोनों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर करमडीपा की ओर जाने के क्रम में करमडीपा में पीछे से एक टेंपो चालक ने उन्हें धक्का मारने से घायल हो गये.

लकड़ी का पटरा बरामद, दो गिरफ्तार

पालकोट. पालकोट के वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पालकोट प्रखंड की सुदूर पंचायत बिलिंगबिरा के केराटोली गोईनधारा गांव के जंगल में अवैध रूप से सखुआ लकड़ी तस्करी करने वाले दो लोगों को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें केराटोली गोईनधारा गांव के विष्णु किसान व दिलू खड़िया शामिल हैं. वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि केराटोली गांव के गोईनधारा गांव के जंगल में दोनों अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से सखुआ लकड़ी काट कर बेचने के फिराक में थे. तभी गुप्त सूचना मिलने पर पालकोट वन विभाग के कर्मचारी के साथ 151 चिरावन का पटरा जिसका बाजार में कीमत एक लाख रुपये है. उसके घर व जंगल से बरामद किया गया. पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया और लकड़ी को वन विभाग पालकोट में रख लिया गया है. अभियान में वनपाल कृष्णा महतो, वनरक्षी संदीप कुमार, गोकुल कुमार महतो, तुर्जन मुंडा, किष्टो कर्मकार, लौया खड़िया, तारक ठाकुर, रिझू साहू, अमृत केरकेट्टा, राधेश्याम साहू, गंदूर प्रसाद सिंह, जगमोहन महतो, मनोज लोहरा, संजय खाखा, लक्ष्मण साहू, जयप्रकाश मुंडा, ललित तिर्की, सुभाष उरांव, प्रभात कुमार प्रजापति, दीपक सिंह, अमित लोहरा आदि कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version