सड़क हादसे में युवक की मौत
रायडीह थाना के जोड़ाजाम के समीप घटी घटना
रायडीह थाना के जोड़ाजाम के समीप घटी घटना गुमला. रायडीह थाना के जोड़ाजाम के समीप सड़क हादसे में आजाद बस्ती रजा कॉलोनी गुमला निवासी मो शहबाज (24) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते रायडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सदर अस्पताल गुमला भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवकी की मौत की सूचना मिलते पर सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अंजुमन इस्लामियां गुमला के सदर मोहम्मद मोशाहिद आजमी उर्फ पम्मू, मो इम्तियाज, खुर्शीद आलम, मोहम्मद लड्डन समेत अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे. एसआइ राकेश कुमार ने बताया कि हमलोगों को जानकारी मिली है कि मो शहबाज गुमला से स्कूटी पर सवार होकर तेज गति में जाने के क्रम में जोड़ाजाम व बगीचा के बीच में मवेशी द्वारा सड़क पार करने के क्रम में सीधी टक्कर मार कर गिरने से मौत हुई है. सदर अस्पताल में मौजूद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने कहा कि मो शहबाज गुमला से स्कूटी पर सवार होकर रायडीह तगादा करने जाने के क्रम में जोड़ाजाम के समीप उसे अज्ञात ट्रक द्वारा अपनी चपेट में लेने से उसकी मौत हो गयी है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक शव का पंचनामा किया जा रहा था. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मृतक के परिवार के फर्द बयान या लिखित आवेदन के तहत पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.