लंबे समय से आधार कार्ड को नहीं कराया अपटेड, तो हो जाएगी परेशानी, जानें कैसे

10 साल से आधार कार्ड का अपडेट कराने से लोगों को परेशानी हो सकती है. ऐसे लोगों को आधार से जुड़े काम कराने में परेशानी हो सकती है. इसके नहीं होने से राशन लेने, बैंक में खाता खुलवाने, छात्रवृत्ति लेने सहित कई काम प्रभावित होंगे.

By Samir Ranjan | November 4, 2022 9:24 PM
an image

Jharkhand News: 10 साल के अंदर में आधार कार्ड (Aadhar card) को अपडेट कराना जरूरी है. यदि अपडेट नहीं कराए हैं, तो आधार से जुड़ी हर तरह के काम कराने में परेशानी होगी. वहीं, अगर आपका आधार कार्ड अपडेट है, तो आधार से जुड़ी किसी भी प्रकार के काम में आपको परेशानी नहीं होगी.

आधार से जुड़े हर तरह का काम कराने में होगी परेशानी

CSC मैनेजर रंजन नंदा ने बताया कि गुमला जिले में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं. जिन्होंने पिछले 10 साल से अपने आधार कार्ड में किसी प्रकार का अपडेट नहीं कराया है. ऐसे लोगों को आधार से जुड़ी हर तरह का काम कराने में परेशानी हो सकती है. कभी किसी का फिंगर काम नहीं करता है, तो किसी के आधार में बहुत पुराना फोटो लगा हुआ है. इसके साथ ही आधार में अन्य अपडेट भी जरूरी है. किसी ने अपने आवास स्थल बदल दिया है, तो किसी का आधार से लिंक मोबाइल नंबर बंद हो गया है.

आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी

उन्होंने कहा कि अगर आधार कार्ड अपडेट नहीं है, तो राशन दुकान से राशन लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, बैंक खाता खुलवाने, मोबाइल का सिम कार्ड लेने, छात्रवृत्ति प्राप्त करने, बैंक से ऋण लेने, आयकर दाताओं को रिटर्न दाखिल करने सहित आधार से जुड़े हर तरह का काम कराने में परेशानी हो सकती है. इन सभी परेशानियों से बचने के लिए आधार कार्ड में अपडेट कराना बहुत ही जरूरी हो जाता है. इसके साथ ही गुमशुदा लोगों को भी आधार कार्ड के माध्यम से ढूंढ निकालना काफी सरल हो गया है.

Also Read: झारखंड के हार्ट पेशेंट का फ्री में होगा ऑपरेशन, साथ में मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानें कैसे

गुमला के 43 CSC में अपडेट कराएं आधार कार्ड

श्री नंदा ने बताया कि यदि किसी ने पिछले 10 सालों से अपने आधार कार्ड में किसी प्रकार का अपडेट नहीं कराया है, तो वे अपनी नजदीकी सीएससी सेंटर में अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले भर के 43 सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर)/प्रज्ञा केंद्र में नया आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड में किसी प्रकार का अपडेट करने का काम चल रहा है.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Exit mobile version