बैंक खाता से लिंक नहीं है गुमला के 25514 विद्यार्थियों का आधार कार्ड, छात्रवृत्ति का पांच करोड़ होगा सरेंडर

गुमला जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले (वर्ग 01 से 10) 61 हजार 62 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करना था. इसके लिए सभी छात्रों के बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक कराना था. परंतु बैंकों ने छात्रों के खाता को आधार नंबर से लिंक करने में रुचि नहीं दिखायी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2021 1:51 PM

Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला में छात्रवृत्ति के पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सरेंडर होगा. कल्याण विभाग गुमला द्वारा राशि सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 25514 छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड का बैंक खाता से लिंक नहीं किया है. जिस कारण इन छात्रों को 2020-21 की छात्रवृत्ति नहीं मिली. अब छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को और एक साल इंतजार करने पड़ेगा. कल्याण विभाग दोबारा सरकार से छात्रवृत्ति राशि की मांग करेगा. आवंटन प्राप्त होने के बाद वर्ष 2021-22 में 25541 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलेगी.

इस कारण सरेंडर होगी राशि :

गुमला जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले (वर्ग 01 से 10) 61 हजार 62 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करना था. इसके लिए सभी छात्रों के बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक कराना था. परंतु बैंकों ने छात्रों के खाता को आधार नंबर से लिंक करने में रुचि नहीं दिखायी.

61062 में से मात्र 35548 छात्रों के खाता को आधार नंबर से लिंक किया गया. जिन छात्रों का खाता आधार से लिंक हो गया. उन सभी 35548 छात्रों के बीच छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया गया. परंतु 25541 छात्रों के खाता को आधार से लिंक नहीं किया गया. जिस कारण इन छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा सका और कल्याण विभाग इन छात्रों के छात्रवृत्ति राशि को सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

छात्रों के खाता में डेढ़ करोड़ रुपये डालने की तैयारी :

कल्याण विभाग गुमला को छात्रवृत्ति मद में 116527500 रुपये प्राप्त हुआ था. जिसमें 47997750 रुपये की निकासी हो गयी है. विभाग के पास अभी भी 68529750 रुपये है. जिसमें विभाग द्वारा 31 मार्च से पहले तक आधार लिंक करा चुके छात्रों के खाता में करीब डेढ़ करोड़ रुपये खाता में डालने की तैयारी चल रही है. बाकी शेष बचे पांच करोड़ रुपये विभाग द्वारा सरकार को सरेंडर कर दिया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version