Common Man Issues: डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी, गुमला द्वारा गुमला जिलांतर्गत संचालित सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) में आधार सेवा शुरू की जा रही है. दिसंबर माह तक जिले के 120 सीएससी में आधार सेवा शुरू करने का लक्ष्य है. इससे नया आधार कार्ड बनवाना भी आसान हो जायेगा. अब तक जिलेभर के कुल 43 सीएससी में आधार सेवा शुरू की जा चुकी है. जिन सीएससी में आधार सेवा शुरू की गयी है. वे सभी सीएससी पंचायत भवन में संचालित हैं. जहां लोगों को नया आधार कार्ड बनवाने एवं आधार कार्ड अपडेट कराने में सुविधा हो रही है.
सीएससी में आधार सेवा से मिलेगी राहत
गुमला जिले में 800 सीएससी हैं. इनमें 43 सीएससी में आधार सेवा शुरू की गयी है. इस साल दिसंबर माह तक जिले के 120 सीएससी में आधार सेवा शुरू करने का लक्ष्य है, जो सीएससी पंचायत भवन/सरकारी भवन में संचालित हैं. उन सभी सीएससी में आधार सेवा शुरू करनी है. सीएससी मैनेजर रंजन नंदा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सीएससी में आधार सेवा शुरू करने का काम शुरू किया गया है. पहले चरण में 120 सीएससी में आधार सेवा शुरू करने का लक्ष्य है. चूंकि जिले भर में लगभग 800 सीएससी हैं. जिसमें पंचायत भवन/सरकारी भवन में संचालित होने वाले सभी सीएससी में धीरे-धीरे आधार सेवा शुरू की जायेगी. इससे आमजनों को काफी राहत मिलेगी.
आमजनों को मिलेगी राहत
सीएससी में आधार सेवा शुरू होने से आमजनों को राहत मिलेगी. सीएससी में आधार सेवा शुरू करने का उद्देश्य आमजनों को आधार कार्ड से संबंधित काम कराने के लिए सुविधा मुहैया कराना है. ताकि आमलोगों को अपना आधार कार्ड बनवाने अथवा आधार कार्ड में किसी प्रकार का अपडेट कराने के लिए जहां-तहां भागदौड़ नहीं करनी पड़े. पूर्व में गिने-चुने हुए स्थानों पर ही आधार सेवा दी जा रही थी. उसमें भी नया आधार कार्ड बनाने का काम सिर्फ जिला स्तर पर संचालित सीएससी में ही था, परंतु अब आधार सेवा शुरू होने वाले हर सीएससी में लोग अपना नया आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं.
Also Read: ऑपरेशन ऑक्टोपस : बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में IED बम व हथियार बरामद
533 सीएससी क्रियाशील, 267 निष्क्रिय
गुमला में 800 सीएससी में 533 सीएससी क्रियाशील हैं, जबकि शेष 267 सीएससी निष्क्रिय हैं. दरअसल, 800 लोगों ने सीएससी चलाने के लिए आईडी लिया है. जिसमें 533 सीएससी सक्रिय रूप क्रियाशील हैं, जहां आमजन सीएससी से संबंधित काम करा रहे हैं, परंतु 267 सीएससी ऐसे हैं, जहां कभी-कभार काम होता है. ऐसे लोगों ने आईडी लेकर छोड़ दिया है. श्री नंदा ने बताया कि ऐसे लोगों को सीएससी नियमित रूप से संचालित कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, नहीं तो आईडी रद्द किया जायेगा.
रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला