Jharkhand News: झारखंड में आधार कार्ड बनवाना होगा आसान, आम लोगों को मिलेगी राहत, ये है तैयारी
Jharkhand News: झारखंड सरकार द्वारा सभी पंचायतों, वार्डों एवं शहरी क्षेत्रों में आधार नामांकन, आधार कार्ड में सुधार जैसी सभी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से प्रदान करने का प्लान तैयार किया गया है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.
Jharkhand News: आधार कार्ड बनवाने या आधार कार्ड में किसी तरह की अपडेट कराने की समस्या से जूझनेवाले लोगों की परेशानी अब दूर होगी. आम लोगों को आधार पंजीकरण सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से झारखंड के गुमला की सभी पंचायतों, वार्डों एवं शहरी क्षेत्रों में आधार नामांकन, आधार सुधार जैसी सभी महत्वपूर्ण सेवा प्रज्ञा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से प्रदान की जायेगी. इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड-सीएससी एसपीवी के साथ एमओयू किया गया है.
बढ़ गयी थी परेशानी
आपको बता दें कि शुरुआती दौर में जब आमलोगों का आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ तो सुगमतापूर्वक आमलोग आधार कार्ड बनवा ले रहे थे एवं आधार कार्ड में सुधार करवा ले रहे थे. प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से यह कार्य सुगमतापूर्वक हो रहा था. बाद में वर्ष 2017 में किसी कारणवश प्रज्ञा केंद्रों में यह सेवा बंद कर दी गयी थी. प्रज्ञा केंद्रों में यह सेवा बंद होने से आमलोगों को भारी परेशानी होने लगी. आमलोग अपना आधार कार्ड बनवाने अथवा आधार कार्ड में किसी प्रकार का सुधार करवाने के लिए इधर-उधर भटकने लगे. आधार कार्ड नहीं होने अथवा आधार कार्ड में किसी प्रकार की कमी होने के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब तबके के लोग हुए.
Also Read: बिहार के औरंगाबाद से पलामू का कुख्यात अपराधी इंदल पासवान अरेस्ट, छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने दबोचा
सरकारी योजना का लाभ उठाने में परेशानी
गरीब तबके के लोग सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे. इस समस्या के निदान के लिए गुमला जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड कार्यालय एवं समाहरणालय के साथ कुछ बैंकों में भी आधार सेवा केंद्र शुरू किया गया, ताकि आमलोग अपने आधार संबंधित कार्यों को करा सकें, लेकिन गिनी-चुनी जगहों पर ही आधार का काम होने से वहां भीड़ होने लगी. लोगों का काम भी नहीं हो पा रहा था. गुमला समाहरणालय में संचालित आधार सेवा केंद्र में तो आधार संबंधित काम कराने के लिए 25 रुपये लगाकर पहले अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत पड़ रही है. इसके बाद चार-पांच दिनों तक बारी आने का इंतजार भी करना पड़ रहा है. इन समस्याओं के निदान के लिए झारखंड सरकार द्वारा सभी पंचायत, वार्ड एवं शहरी क्षेत्र में आधार नामांकन, आधार सुधार जैसी सभी महत्वपूर्ण सेवा प्रज्ञा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से प्रदान करने का प्लान तैयार किया गया है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में फिर मौसम के करवट लेने के आसार, तीन दिनों तक होगी बारिश
फेजवाइज प्रज्ञा केंद्रों में शुरू होगी आधार सेवा
फेजवाइज प्रज्ञा केंद्रों में आधार सेवा शुरू होगी. गुमला जिले में कुल 668 प्रज्ञा केंद्र संचालित हैं. जिसमें जारी प्रखंड में सात, बसिया में 48, भरनो में 52, बिशुनपुर में 31, चैनपुर में 28, डुमरी में 21, घाघरा में 69, गुमला शहरी एवं ग्रामीण में 183, कामडारा में 71, पालकोट में 42, रायडीह में 33 और सिसई में 94 प्रज्ञा केंद्र संचालित हैं. इन प्रज्ञा केंद्रों में से जिस प्रज्ञा केंद्र का बेहतर प्रदर्शन होगा. वहां पहले आधार सेवा शुरू होगी.
Also Read: झारखंड में अवैध पत्थर खदान में फिर हुआ हादसा, 150 फीट नीचे गिरा हाइवा, खलासी की मौत, लापरवाही ले रही जान
प्रज्ञा केंद्रों की रिपोर्ट स्टेट सीएससी को भेजी गयी
सीएससी मैनेजर रंजन नंदा व अभिषेक कुमार राय ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा सभी पंचायतों, वार्डों एवं शहरी क्षेत्रों में आधार नामांकन, आधार सुधार जैसी सभी महत्वपूर्ण सेवा प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से प्रदान करने का प्लान तैयार किया गया है. गुमला जिले के प्रखंडों में संचालित प्रज्ञा केंद्रों का प्रखंडवार रिपोर्ट बना कर स्टेट सीएससी को भेजा गया है. आदेश जारी होने के बाद प्रज्ञा केंद्रों में आधार सेवा शुरू कर दी जायेगी.
रिपोर्ट: जगरनाथ पासवान