अभाविप ने विद्यार्थियों में बांटा मास्क
अभाविप ने विद्यार्थियों में बांटा मास्क
गुमला : अभाविप गुमला ने बुधवार को केओ कॉलेज गुमला में विद्यार्थियों के बीच मास्क का वितरण किया गया. अभाविप के जिला सह संयोजक राजेश मिंज व नगर मंत्री दीपक कुमार ने बताया कि सांसद सुदर्शन भगत द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए मास्क उपलब्ध कराया गया है, जिसे लोगों के बीच वितरण किया जाना है. मास्क वितरण में जीवन कुमार, जगमोहन कुमार, मीना कुमारी, सुर्या कुमार, मोनिका कुमारी, मनीषा कुमारी आदि शामिल थे.