गुमला में नशीली पदार्थ व हथियार के साथ पकड़ाया आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, थानेदार हुए होम कोरेंटिन
Jharkhand news, Gumla news : गुमला में नशीली पदार्थ और हथियार के साथ पकड़ा गया एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है. उसे रायडीह अस्पताल में रखा गया है. पुलिस बाहर पहरा दे रही है. वहीं, आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने में मुख्य भूमिका रायडीह थाना प्रभारी ने निभाया है. इसलिए वे होम कोरेंटिन हो गये हैं. साथ ही आरोपी को पकड़ने वाले सभी अधिकारी और जवानों का 3 दिन बाद कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जायेगा. आरोपी को पूछताछ के क्रम में रायडीह और गुमला थाना में रखा गया था. इसलिए दोनों थाना को भी सैनिटाइज किया जायेगा.
Jharkhand news, Gumla news : गुमला : गुमला में नशीली पदार्थ और हथियार के साथ पकड़ा गया एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है. उसे रायडीह अस्पताल में रखा गया है. पुलिस बाहर पहरा दे रही है. वहीं, आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने में मुख्य भूमिका रायडीह थाना प्रभारी ने निभाया है. इसलिए वे होम कोरेंटिन हो गये हैं. साथ ही आरोपी को पकड़ने वाले सभी अधिकारी और जवानों का 3 दिन बाद कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जायेगा. आरोपी को पूछताछ के क्रम में रायडीह और गुमला थाना में रखा गया था. इसलिए दोनों थाना को भी सैनिटाइज किया जायेगा.
गुमला शहर में बढ़ रहे मरीज
गुमला एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि 2 दिन पहले नशीली पदार्थो के 6 सौदागरों को पकड़ा गया था. इसमें चैनपुर का 1 आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला है. उसे अस्पताल में रखा गया है, जबकि अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. 1 आरोपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रायडीह थाना प्रभारी होम कोरेंटिन हो गये हैं. वहीं, एसडीओ को इसकी जानकारी दी गयी है. पुलिस जवानों में किसी प्रकार का लक्षण मिलने के बाद ही थाना को सील किया जायेगा. अभी गुमला और रायडीह थाना को सैनिटाइज करने का प्रयास चल रहा है.
Also Read: गुमला शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित हैं विधायक, कहा- जिले में सख्त हो लॉकडाउन, मास्क नहीं पहनने पर हो कार्रवाई
डीएसपी रोड में 110 लोगों का लिया गया सैंपल
गुमला शहर के डीएसपी रोड में स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रखंड प्रशासन द्वारा उक्त पथ को कुछ दूर तक सील कर कोरेंटिन जोन में तब्दील कर दिया है. वहीं, रविवार को पार्षद शैल मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच टीम द्वारा सील किये गये स्थल के 110 निवासियों का कोरोना सैंपल क्लेक्ट किया गया.
टीम के लैब टेक्नीशियनों ने बताया कि डीएसपी रोड में सैपल लेने के बाद वीर कुंवर सिंह और राणी सती दादी मंदिर के पास सैंपल क्लेक्ट कर जांच किया जायेगा. मौके पर विपिन सिंह, लैब टेक्नीशियन संजय कुमार, धनेश्वर कुमार महतो सहित कई लोग मौजूद थे.
Posted By : Samir ranjan.