आरोपी जिप सदस्य ने कोर्ट में किया सरेंडर

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:52 PM

भरनो.

प्रखंड में चर्चित भरनो थाना कांड संख्या 48/23 अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला के मुख्य आरोपी सह जिप सदस्य जेंगा उरांव ने पुलिस दबिश के कारण बीते मंगलवार को गुमला कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस संबंध में थानेदार कंचन प्रजापति ने बताया कि आरोपी ने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में 41 लाख रुपये का घोटाला किया है. भरनो थाना में जिला कल्याण पदाधिकारी ने इसके विरुद्ध केस दर्ज कराया था, तब से जेंगा उरांव फरार चल रहा था. बीते कुछ दिन पहले पुलिस ने उसके घर में इश्तेहार चिपकाया था और 15 जुलाई तक कोर्ट में सरेंडर करने की अपील की थी. फिर पुलिस ने आरोपी के घर की कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. पुलिस द्वारा उसके घर में गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की गयी. साथ ही परिजनों को जेंगा उरांव को सरेंडर कराने के लिए दवाब बनाया गया. इसके बाद जेंगा उरांव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

सड़क हादसे में तीन युवक घायल

कामडारा.

कुरकुरा थाना के इचागुटू मोड़ के पास दो बाइक में टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में कुलबुरू निवासी हरिश्चंद्र सिंह, दुर्योधन सिंह व पारा शिक्षक सह आमटोली गांव निवासी सुनील बड़ाइक शामिल है. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी कामडारा भिजवाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है.

72 हजार रुपये की ठगी

गुमला.

शहर के लोहरदगा रोड निवासी केदार साहू ने 72 हजार रुपये ठगी के मामले में गुमला थाना में आवेदन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि वह गुजरात मोरवी से टाइल्स खरीदता है, जिसे मंगाने के लिए ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट कंपनी सर्च किया. इसमें मोबाइल नंबर 6398438516, 6398438516, 9258983253 अंकित था. उक्त नंबर से बात करने पर बोला कि हम ट्रांसपोर्ट कंपनी वाले हैं. 90 हजार भाड़ा तय हुआ और 80 प्रतिशत 72 हजार रुपये में आकांक्षा ट्रेडर्स के बैंक खाता में पैसा डाल दिये. पैसा डालने के के बाद से उक्त नंबर बंद बता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version