Loading election data...

24 घंटे में संतोषजनक जवाब नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई : डीडीसी

प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अनुपस्थित मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:31 PM

गुमला. लोकसभा चुनाव के निमित प्रशासनिक स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहने वाले 50 से भी अधिक मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों से स्पष्टीकरण (कारण बताओ नोटिस) मांगा गया है. साथ ही 24 घंटे के अंतराल में स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों का लगातार विधानसभावार व पार्टीवार प्रशिक्षण कराया जा रहा है. इसमें कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में देखा जा रहा है कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई मतदान पदाधिकारी व कर्मियों की अनुपस्थिति रही है. इसे देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उपविकास आयुक्त ने बताया कि पिछले कई दिनों से लोकसभा चुनाव के निमित मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए जिले के अधिकारियों द्वारा लोकसभा वार व पार्टीवार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगातार कई पदाधिकारियों व कर्मियों की अनुपस्थिति देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यों में इस प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि वैसे कर्मी जो चुनावी कार्य में लापरवाही दिखा रहे हैं व प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं. उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी किये गये हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों की सेवा बर्खास्त भी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य सभी पदाधिकारी व कर्मी निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से करें, अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version