झारखंड में साढ़े 8 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस, 24 घंटे में कोरोना के 618 नये मामले

Coronvirus in Jharkhand : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के हर दिन मामले बढ़ रहे हैं. अब तक राज्य में साढ़े 8 हजार से अधिक एक्टिव केस बचे हैं. वहीं, 4800 के करीब कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. सोमवार (3 अगस्त, 2020) को राज्य में एक दिन में 618 कोरोना के नये मामले आये हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2020 10:45 PM

Coronvirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के हर दिन मामले बढ़ रहे हैं. अब तक राज्य में साढ़े 8 हजार से अधिक एक्टिव केस बचे हैं. वहीं, 4800 के करीब कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. सोमवार (3 अगस्त, 2020) को राज्य में एक दिन में 618 कोरोना के नये मामले आये हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

सोमवार को 618 नये मामले

राज्य में सोमवार (3 अगस्त, 2020) को कोरोना संक्रमण के 618 नये मामले आये हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13,500 पहुंच गयी है. सोमवार को मिले 618 नये मामले में से बोकारो जिले में 8, देवघर में 9, धनबाद में 4, पूर्वी सिंहभूम में 43, गुमला में 23, हजारीबाग में 90, जामताड़ा में 41, खूंटी में 92, लातेहार में 31, लोहरदगा में 1, पाकुड़ में 12, पलामू में 8, रामगढ़ में 54, रांची में 130, साहिबगंज में 34, सरायकेला में 13 और पश्चिम सिंहभूम में 25 कोरोना के नये मामले आये हैं.

3 लोगों की हुई मौत

पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को काेरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से कुल 125 लोगों की जान चली गयी है. दूसरी ओर, जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में महज 36 घंटे के भीतर कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लोगों की मौत हो गयी है. सोमवार को दोपहर तक ही 5 लोगों की मौत की खबर है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में पूर्वी सिंहभूम जिले में 3 लोगों की मौत कोरोना से होने की बात बतायी गयी है.

112 लोग हुए ठीक

राज्य में सोमवार को 112 लोगों ने कोरोना को मात देकर अपने घर वापस चले गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 4,794 पहुंच गयी है. सोमवार को ठीक हुए लोगों में से पूर्वी सिंहभूम जिले में 16, गिरिडीह में 35, जामताड़ा में 23, कोडरमा में 2, रांची में 34 और सिमडेगा जिले में 2 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का कहर, 36 घंटे में TMH से निकलीं 11 लाशें, 12 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत
राज्य में 8,581 एक्टिव केस

राज्य में सोमवार तक 8,581 एक्टिव केस शेष है. इसके तहत बोकारो जिले में 140, चतरा में 211, देवघर में 423, धनबाद में 473, दुमका में 84, पूर्वी सिंहभूम में 1536, गढ़वा में 296, गिरिडीह में 310, गोड्डा में 139, गुमला में 232, हजारीबाग में 430, जामताड़ा में 72, खूंटी में 163, कोडरमा में 348, लातेहार में 202, लोहरदगा में 126, पाकुड़ में 177, पलामू में 293, रामगढ़ में 329, रांची में 1802, साहिबगंज में 177, सरायकेला में 170, सिमडेगा में 155 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 233 एक्टिव केस है.

5 अगस्त तक सिसई प्रखंड कार्यालय सील

गुमला जिला के सिसई प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी आवास एवं रहमत नगर को सील कर दिया गया है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सील कर दिये जाने से अब प्रखंड सह अंचल कार्यालय संबंधी कार्य 5 अगस्त के बाद होंगे. इस दौरान आकस्मिक कार्यों को छोड़ अन्य सभी कार्य नहीं होंगे. सिसई प्रखंड सह अंचल कार्यालय और उसके आसपास कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद इस इलाके को मिनी कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है.

डोम्बा गांव के कंटेनमेंट जोन को प्रशासन ने किया सील

जेएसएलपीएस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भरनो प्रखंड स्थित डोम्बा गांव के कंटेनमेंट जोन को प्रशासन ने सील कर दिया है. डोम्बा और पोखराटोली गांव में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की. अधिकारियों ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में बताया. साथ ही कहा कि गांव में जो भी संक्रमित मरीज के संपर्क में आये हैं, वे अपना टेस्ट करा लें. साथ ही 14 दिन होम कोरेंटिन में रहें.

धनबाद जिला प्रशासन की विशेष पहल

कोरोना संक्रमण में लगे कोरोना वारियर्स को धनबाद जिला प्रशासन विभिन्न माध्यमों से प्रोत्साहित कर रही है. धनबाद डीसी ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि जिले के लैब टैकनीशियन, एम्बुलेंस एवं सफाई कर्मियों जैसे कोरोना वारियर्स के बहुमूल्य एवं सराहनीय योगदान के लिए उन्हें उनके मानदेय के 30 प्रतिशत तक की प्रोत्साहन राशि प्रदर्शन के आधार पर प्रतिमाह प्रदान की जायेगी. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के समारोह में उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version