25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा के ठेठईटांगर में चार बिरहोर परिवार को प्रशासन ने दी जमीन

ठेठईटांगर प्रखंड के बांसपहार गांव में गुरुवार को प्रशासन द्वारा चार बिरहोर परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य के लिए तीन- तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध करायी गयी.

ठेठईटांगर प्रखंड के बांसपहार गांव में गुरुवार को प्रशासन द्वारा चार बिरहोर परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य के लिए तीन- तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध करायी गयी. जानकारी के मुताबिक ठेठईटांगर थाना की ठेठईटांगर पंचायत अंतर्गत बांसपहार बडकाटांड़ के समीप पिछले लगभग छह वर्षों से चार बिरहोर परिवार के सदस्य झोपड़ी बना कर निवास कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

उक्त परिवारों को प्रखंड प्रशासन की ओर से समय-समय पर खाद्यान्न के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. आवास नहीं होने के कारण बिरहोर परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन किया गया. लेकिन बांसपहार गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा बिरहोर परिवारों को उक्त स्थान पर बसने का विरोध किया जा रहा था.

जिसको लेकर पिछले दिनों वहां के ग्रामीणों के साथ प्रशासन ने बैठक कर समस्या का समाधान करने की पहल की. इसके बावजूद कुछ ग्रामीणों द्वारा आवास निर्माण नहीं होने देने की बात कही जा रही थी. जिसको लेकर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी समीर कच्छप, थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश, पंचायत के मुखिया बंधु एवं पुलिस बल की उपस्थिति में बांसपहार बडकाटांड़ पेताटोली में चार बिरहोर परिवारों जिसमें मार्शल बिरहोर, एतवा बिरहोर, सोहन बिरहोर और प्रदीप बिरहोर को तीन तीन डिसमिल जमीन की बंदोबस्ती की गयी.

साथ ही आवास निर्माण कार्य के लिये लेआउट कराया गया. अंचलाधिकारी समीर कच्छप ने कहा कि बिरहोर परिवारों के आवास निर्माण कार्य में जो लोग बाधा उत्पन्न करने का काम करेंगे उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.इस अवसर पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी महावीर बड़ाइक, प्रखंड समन्वयक अरविंद नायक, अंचल उप निरीक्षक पंकज कुमार घोष, अमीन दमाराम प्रधान के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें