हाइवा छोड़ ट्रैक्टर पकड़ रहा प्रशासन, उठ रहे सवाल
भरनो में प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहा है.
13 गुम 6 में ट्रैक्टर पकड़ने के बाद विरोध करते ग्रामीण प्रतिनिधि, भरनो भरनो में प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहा है. बालू लदे हाइवा को पकड़ना छोड़कर प्रशासन गरीबों को परेशान करने के लिए ट्रैक्टर पकड़ रहा है. भरनो से होकर हर दिन दर्जनों हाइवा अवैध बालू रांची जा रहा है. परंतु, बालू लदे हाइवा को प्रशासन नहीं पकड़ रहा है. जबकि अबुवा आवास या अन्य विकास के कामों के लिए बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर को प्रशासन पकड़ कर वाहवाही लूटने में लगा है. जानकारी के अनुसार भरनो सीओ अविनाश कुजूर ने शनिवार की सुबह भड़गांव के पास बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद गांव के दर्जनों ग्रामीण मुखिया जयराम उरांव के साथ ब्लॉक पहुंचे और जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने की मांग रखी. मुखिया ने बीडीओ को आवेदन देकर कहा है कि पंचायत में अबुवा आवास योजना में उक्त ट्रैक्टर बालू गिरा रहा था. जिसे गांव में घुसकर सीओ द्वारा जब्त किया गया है. उक्त जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने की मांग की है. यहां बताते चलें कि भरनो प्रखंड के कई बड़े बालू माफिया हैं जो बड़े पैमाने पर नदी से बालू उठाकर हाइवा के माध्यम से रांची ले जाकर बेच रहे हैं. परंतु, उन लोगों पर आज तक प्रशासन ने कभी कार्रवाई नहीं की. बल्कि अवैध बालू का मुद्दा उठने के बाद प्रशासन कार्रवाई के नाम पर स्थानीय स्तर पर रोजगार कर रहे ट्रैक्टर चालक व मालिकों को परेशान कर रहा है.