स्थायीकरण करने, मानदेय बढ़ाने व भत्ता देने की मांग को लेकर सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन आज से
गुमला जिले के सभी 250 सहायक पुलिस अपना स्थायीकरण करने, मानदेय बढ़ाने, भत्ता देने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है.
गुमला जिले के सभी 250 सहायक पुलिस अपना स्थायीकरण करने, मानदेय बढ़ाने, भत्ता देने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. शुक्रवार को भी सभी सहायक पुलिस काला बिल्ला लगाकर डयूटी की. सहायक पुलिस के जवानों ने कहा कि 25 व 26 सितंबर को हम सभी 250 सहायक पुलिस सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.
इसके बाद 27 सितंबर को राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, राज्यपाल आवास के सामने शांतिपूर्ण धरना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती. आंदोलन जारी रहेगा. गुमला जिला के अलावा झारखंड राज्य के नक्सल प्रभावित अन्य 11 जिलों के भी सहायक पुलिस आंदोलन में हैं.
इनकी चार साल पहले बहाली हुई थी. परंतु अब तक इनका स्थायीकरण नहीं किया गया. न ही मानदेय बढ़ाया गया. किसी प्रकार का भत्ता भी नहीं मिलता है. इस कारण सभी नक्सल प्रभावित जिलों के सहायक पुलिस आंदोलनरत हैं.