Albert Ekka Death Anniversary: शहीद के प्रखंड में नहीं है अस्पताल, इलाज के लिए छत्तीसगढ़ पर निर्भर
झारखंड की माटी के लाल परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अलबर्ट एक्का, जिसे पूरा हिंदुस्तान नमन करता है. जिनके आदम्य साहस की कहानी सुन कर सीना चौड़ा हो जाता है. लेकिन दुर्भाग्य है. इस महान सपूत के प्रखंड जारी में अस्पताल नहीं है.
Albert Ekka Death Anniversary: झारखंड की माटी के लाल परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अलबर्ट एक्का(Albert Ekka), जिसे पूरा हिंदुस्तान नमन करता है. जिनके आदम्य साहस की कहानी सुन कर सीना चौड़ा हो जाता है. लेकिन दुर्भाग्य है. इस महान सपूत के प्रखंड जारी में अस्पताल नहीं है. गुमला से 65 किमी दूर जारी प्रखंड के लोग इलाज के आभाव में मरते हैं. बीमार पड़ने पर इलाज कराने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य जाना पड़ता है.
इसलिए इलाज को जाते हैं छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य ठीक जारी प्रखंड से सटा हुआ है. चूंकि गुमला आने वाली जारी-चैनपुर की सड़क खराब है. इस सड़क से बीमार तो दूर गर्भवती को भी लाना खतरनाक है. इस कारण लोग गुमला, चैनपुर व डुमरी जाने के बजाये छत्तीसगढ़ राज्य चले जाते हैं. ग्रामीणों ने सरकार से मांग किया है कि अधूरे पड़े अस्पताल का निर्माण कराकर जल्द स्वास्थ्य सुविधा जारी प्रखंड में उपलब्ध कराये. जबतक अस्पताल नहीं बनता. कम से कम एक डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति जारी में किया जाये.
Also Read: हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने ED के सहायक निदेशक के खिलाफ कोर्ट से की शिकायत
पांच करोड़ का अस्पताल नहीं बना
जारी प्रखंड बनने के बाद वर्ष 2011 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू किया गया. पांच करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल भवन बन रहा था. आधा काम हो गया है. पीलर खड़ा होकर दीवार भी कुछ बहुत खड़ा हो गयी है. कुछ हिस्सों में ढलाई भी हो गयी है. लेकिन वर्ष 2012 में जारी प्रखंड की जनसंख्या कम बताकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण रोक दिया गया. इसके बाद से फिर काम नहीं हुआ. जिस कारण आज तक काम बंद है. जबकि जारी प्रखंड के पांच पंचायत के 52 गांव में करीब 33 हजार आबादी है. इतनी आबादी होने के बाद भी जारी प्रखंड में अस्पताल नहीं बन रहा है.
झोलाछाप के चंगुल में शहीद का प्रखंड
जारी प्रखंड में अस्पताल नहीं है. प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र है. तो उसकी स्थिति भी दयनीय है. नर्स नहीं रहते हैं. जिसका नतीजा है. शहीद के प्रखंड के लोग झोलाछाप डॉक्टर के चंगुल में फंसे हुए हैं. रात में अगर बीमार होने पर लोग छत्तीसगढ़ राज्य या गुमला नहीं आ पाये तो गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से लोग इलाज कराते हैं. इसमें कभी कभी तो लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है.
Also Read: Albert Ekka Death Anniversary:
फिरायालाल वाला अलबर्ट एक्का
लोगों का नेताओं से उठ रहा भरोसा
युवा नेता मिशिर कुजूर ने कहा कि जारी प्रखंड की जो दुर्दशा है. खराब सड़क व स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने से अब लोगों को नेताओं से भरोसा उठ रहा है. जारी प्रखंड अक्सर कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार के कारण सुर्खियों में रहा है. यहां कमीशन को लेकर जनप्रतिनिधि आपस में लड़ते रहे हैं. केस भी हुआ है. जेल भी जाना पड़ा है. लेकिन जनता की समस्या को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधि आवाज नहीं उठा रहे हैं.
जारी प्रखंड में है पांच पंचायत
जारी प्रखंड में पांच पंचायत हैं. इनमें जरडा पंचायत के अंतर्गत 13 गांव है. जनसंख्या 5408 है. कुल क्षेत्रफल 415.756 हेक्टेयर है. गोविंदपुर पंचायत के अंतर्गत नौ गांव है. जनसंख्या 4933 है. कुल क्षेत्रफल 3735.94 हेक्टेयर है. सीसी करमटोली के अंतर्गत 12 गांव है. जनसंख्या 4870 है. क्षेत्रफल 928.952 हेक्टेयर है. सिकरी पंचायत के अंतर्गत 10 गांव है. जनसंख्या 5281 है. कुल क्षेत्रफल 4334 हेक्टेयर है. मेराल पंचायत के अंतर्गत आठ गांव है. जनसंख्या 5208 है. कुल क्षेत्रफल 4564.992 हेक्टेयर है.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला