20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों से भर गये हैं सभी वार्ड

बदलते मौसम से सदर अस्पताल में हर दिन पहुंच रहे हैं सैकड़ों लोग

बदलते मौसम से सदर अस्पताल में हर दिन पहुंच रहे हैं सैकड़ों लोग

गुमला. बदलते मौसम से सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी हैं. हर दिन सैकड़ों लोग इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. ओपीडी में इतनी भीड़ हो रही है कि ओपीडी में मरीज कतारबद्ध होकर रसीद कटवा कर इलाज कराने को विवश हैं. इससे मरीज व मरीज के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल गुमला के सभी वार्ड मरीज से भरे पड़े हैं. इमरजेंसी वार्ड में भी मरीजों की भीड़ लगी रह रही है. पुर्जा काउंटर की बात करें, तो वहां भी मरीज के परिजन कतारबद्ध होकर चिकित्सक से दिखाने के लिए पुर्जा लेने के लिए कतारबद्ध नजर आ रहे हैं. बता कि गुमला में कभी तेज गर्मी, तो कभी ठंड से अस्पताल में पेट दर्द, उल्टी, एनेमिक, टाइफाइड, मलेरिया व सड़क हादसे के घायल मरीजों से पूरा सदर अस्पताल भर गया है. सोमवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल गुमला 100 शैय्या वाला अस्पताल है. लेकिन यहां 250 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं. वार्ड में जगह का अभाव है. बताते चलें कि पूर्व डीसी सुशांत गौरव के समय भी सदर अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल भवन के ऊपरी तल्ले में भवन निर्माण कराने की मांग की थी. लेकिन उक्त मामले में पूर्व डीसी ने विशेष प्रमंडल के इंजीनियर को जांच कर अस्पताल के ऊपरी तल्ले में एक फ्लोर बनेगा की नहीं. इसकी जांच की जिम्मेवारी दी थी. लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद वह भी ठंडे बस्ते में चला गया.

डीएस ने कहा : डीएस डॉ अनुपम किशोर ने कहा कि हमारे पास बेड हैं. अस्पताल मरीजों से भर गये हैं, तो जहां जगह मिलेगी, वहां बेड लगा कर उनका उपचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें