राशन कार्ड बनाने के नाम पर 300 रुपये लेने व तीन माह का राशन नहीं देने का आरोप

ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन सौंप राशन व नया राशन कार्ड दिलाने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:04 PM

गुमला.

राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से 300-300 रुपये उगाही करने व तीन-तीन माह का राशन हड़पने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला रायडीह प्रखंड के ग्राम लुरू, मेढ़ोरी, डांड़टोली, बरखोइर, लुरूकोना, टुडुरमा, पाट आदि गांवों का है. यह मामला प्रकाश में तब आया, जब इन गांवों के ग्रामीण अपनी शिकायत को लेकर बुधवार को उपायुक्त गुमला कार्यालय पहुंचे थे. ग्रामीणों ने उपायुक्त से मुलाकात कर बताया कि गांव के राशन कार्डधारी चंपा महिला मंडल से पिछले तीन साल से राशन लेते आ रहे हैं. परंतु इधर तीन माह का राशन नहीं मिला है. वहीं सभी कार्डधारियों का राशन कार्ड पुराना हो जाने के कारण नया राशन कार्ड बनाने के नाम पर सभी कार्डधारियों से 300-300 रुपये लिये गये हैं. परंतु अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व वे लोग अपनी इस समस्या से बीडीओ रायडीह को अवगत कराया, परंतु अभी तक न तो तीन माह का राशन मिला है और न ही नया राशन कार्ड ही मिला है. कार्डधारियों ने उपायुक्त से बकाया राशन व नया राशन कार्ड दिलवाने की गुहार लगायी है. आवेदन देने वालों में मिखाइल मिंज, जॉर्ज खेरवार, मोहन उरांव, रतिया मुंडा, सुखपाल लोहरा, भीम सिंह, जरदन एक्का, अमोन टोप्पो, विशेश्वर सिंह, राजदेव सिंह, दिनेश सिंह, सीताराम, सुरेंद्र लोहरा, समीर तिर्की, रोहित केरकेट्टा, छंटन मुंडा, संतोष सिंह, पलटन लोहरा, बलदेव सिंह, नारायण सिंह, महेंद्र मुंडा, धर्मराज सिंह, सहदेव मुंडा, सुधेश्वर महतो, माड़ू मुंडा, छंदू मुंडा, बंधा मुंडा, संतनू मुंडा, महावीर महतो, गणेश मुंडा आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version