Loading election data...

शव लेकर जा रही एंबुलेंस ने किसान को कुचला, मौत

रांची व गुमला मुख्य मार्ग पर डुंबो दशहरा बगीचा के पास शव लेकर जा रही एंबुलेंस ने पैदल सड़क पार कर रहे किसान डुंबो काशीटोली निवासी सुखराम उरांव (55) को कुचल दिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 4:51 PM

10 गुम 2 में एंबुलेंस इसी से हादसा हुआ है प्रतिनिधि, भरनो रांची व गुमला मुख्य मार्ग पर डुंबो दशहरा बगीचा के पास शव लेकर जा रही एंबुलेंस ने पैदल सड़क पार कर रहे किसान डुंबो काशीटोली निवासी सुखराम उरांव (55) को कुचल दिया. जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे घायलावस्था में सीएचसी भरनो में भरती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल 108 एंबुलेंस से लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद एंबुलेंस चालक फरार हो गया. उक्त एंबुलेंस में सिसई थाना क्षेत्र के सोगड़ा डमनापानी निवासी तेतरूस मिंज की पत्नी ईसपल्सटीका टोप्पो (35) का शव था. उसकी मौत रिम्स में इलाज के दौरान हुई थी. परिजन एंबुलेंस में शव लेकर रिम्स से अपने गांव जा रहे थे. एंबुलेंस चालक की लापरवाही से ग्रामीण की जान चली गयी. इधर घटना के बाद समाजसेवी पवन भगत व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी दूसरे एंबुलेंस से महिला का शव सोगड़ा गांव भेजा गया. सड़क हादसे में युवक की मौत भरनो. करंज थाना क्षेत्र के दतिया करंजटोली निवासी करमचंद उरांव (30) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना सिसई थाना क्षेत्र के डड़हा जायरा रोड पर हुई है. पुलिस को सूचना मिलने पर सीएचसी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक शुक्रवार की शाम अपने बाइक पर गांव से जायरा की ओर जा रहा था. तभी एक टर्बो ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद उसे सिसई अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया. परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version