22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस चालक को पुलिस ने पीटा, चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

एंबुलेंस चालकों ने दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की

गुमला.

सदर अस्पताल गुमला के 108 एंबुलेंस कर्मी शिव शंकर के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद गुमला के प्राइवेट एंबुलेंस चालक, सरकारी एंबुलेंस चालक व 108 एंबुलेंस कर्मी उग्र हो गये हैं. अस्पताल परिसर में खड़े होकर सभी ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन से मांग की है कि दोनों पुलिस कर्मियों की पहचान कर कार्रवाई की जाये, नहीं तो गुमला जिले में एंबुलेंस सेवा को ठप कर दिया जायेगा. घटना के संबंध में शिव शंकर ने बताया कि उसकी आवाज बैठी हुई थी. शाम में 6.30 के समय उसके आगे मारवाड़ी युवा मंच के एंबुलेंस चालक अपने वाहन की सफाई कर रहा था. इस बीच नयी बोलेरो में सवार होकर दो लोग आये और हॉर्न दिये, तो शिव शंकर ने अपने वाहन को साइड कर दिया और पूछा कहीं जाना है क्या भैया. इसके बाद वे लोग बोले नहीं जाना है. इसके बाद कुछ दूर जाने के बाद वे दोनों व्यक्ति वापस आकर 108 एंबुलेंस कर्मी शिव शंकर पर एके-47 तान दिया, फिर बोले की पोस्टमार्टम करना है की मार खाना है. इतना कहते हुए गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद दोनों पुलिसकर्मी वहां से चले गये. एंबुलेंस चालकों ने कहा कि बुधवार की सुबह डीसी से मुलाकात कर उपरोक्त बोलेरो नंबर से पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर सभी एंबुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

ज्ञापन सौंप राजा के हत्यारे को सजा दिलाने की मांग

गुमला.

अखिल भारतीय दुसाध पासवान महासभा गुमला के महासचिव बलिराम पासवान ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बीआइटी के छात्र राजा कुमार पासवान की हत्या के दोषियों को सजा दिलाने, मृतक के माता-पिता को मुआवजा राशि 10 करोड़ रुपये व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि राजा कुमार पासवान (19) यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा रांची में हॉस्टल नंबर दो में रहता था. 14 नवंबर को 15 छात्रों ने हॉस्टल नंबर एक व हॉस्टल नंबर दो के 14 छात्रों द्वारा 19 नवंबर को गाली-गलौज रैगिंग का विरोध करने पर राजा कुमार पासवान को मार दिया. आये दिन निजी शिक्षण संस्थाओं में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के साथ झारखंड समेत अन्य राज्यों में घटनाएं घट रही हैं. इसको लेकर अनुसूचित जातियों के लोगों में आक्रोश है. घटनाओं से भयभीत भी हैं. अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच झारखंड घटना की कड़ी निंदा करते हुए 14 दोषी छात्रों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, राजा कुमार पासवान के माता-पिता को मुआवजा राशि दिलाने, राजा कुमार पासवान के छोटे भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

सड़क हादसे में युवक की मौत

कामडारा.

कामडारा के खिजरी कुरकुरा गांव निवासी बंधनू सिंह (30) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सोमवार की देर रात सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गुमला लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बंधनू सोमवार को अपने खेत का धान काटने के बाद गांव के एक व्यक्ति का ट्रैक्टर से अपने घर में ढुलाई कर रहा था. इस दौरान वह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क से नीचे खेत में उतर गया. इस क्रम में वह ट्रैक्टर से फेंका कर घायल हो गया. इसके बाद परिजन उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

चूल्हा जलाने के क्रम में झुलसी महिला

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के मालम नवाटोली गांव में मंगलवार की सुबह पांच बजे आग से झुलसने से फ्रांसिस तिर्की की पत्नी तरुण कांति तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे चैनपुर सीएचसी ले गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फ्रांसिस तिर्की ने बताया कि मेरी पत्नी चूल्हा जला रही थी. इस दौरान आग उसके कपड़े में पकड़ लिया. मेरी पत्नी के चीखने की आवाज सुन कर मैंने किसी तरह आग को बुझाया और अस्पताल लेकर आये.

शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर हुआ फरार

बिशुनपुर(गुमला).

बिशुनपुर थाना के देवरागानी निवासी करम मुंडा ने अपनी पत्नी धनमनी देवी (27) को शराब के नशे में लात घूसे से मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मंगलवार दोपहर बिशुनपुर पुलिस को हुई, तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मां की मौत के बाद चार बच्चों की स्थिति खराब है. उनकी परवरिश व जीविका पर सवाल खड़ा हो गया है. क्योंकि पत्नी की हत्या करने के बाद करम मुंडा भाग गया. जानकारी के अनुसार करम मुंडा नशे की हालत में सोमवार की शाम घर पहुंचा और अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करने लगा और घर में मौजूद अपने चार छोटे बच्चों के समक्ष ही अपनी पत्नी को लात घूसे से मारने लगा. फिर भी मन नहीं भरा, तो मृतका के शरीर पर चढ़ कर नाचने लगा, जिससे मृतका के कई हिस्सों में खून जम गया. बच्चों ने बताया कि कि मेरे पिता ने मेरी मां को घर में रखें सबल से भी मारा है. मेरी मां अचानक मार खाते-खाते चुप हो गयी, तो मेरे पिता घर से भाग गया. बच्चों की उम्र 10 वर्ष, 8 वर्ष, 6 वर्ष व 4 वर्ष है. इधर, घटना के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मोबाइल दुकान में चोरी, प्राथमिकी दर्ज

बसिया.

बसिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मार्केट कांप्लेक्स में चिराग टेलीकॉम में बीते सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने वेंटिलेटर तोड़ कर करीब 30 से 40 हजार के मोबाइल समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने पहले बालकू मोबाइल दुकान में वेंटिलेटर तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वेंटिलेटर में लोहे का ग्रिल लगा होने के कारण चोरी करने में असफल रहा. इसके बाद चोरों ने चिराग टेलीकॉम में मार्केट कांप्लेक्स की छत पर चढ़ कर वेंटिलेटर तोड़ कर अंदर घुसा और दुकान में रखे दो नये मोबाइल के अलावा दुकान में रखे कई अन्य समान की चोरी कर ली. सुबह जब दुकान के संचालक प्रमोद महतो दुकान खोला, तो देखा कि वेंटिलेटर टूटा हुआ था और समान बिखरा हुआ था. प्रमोद महतो ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

घर का ताला तोड़ की चोरी, मामला दर्ज

बसिया.

थाना क्षेत्र के किंदिरकेला निवासी अलताब खान के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में अलताब ने बसिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि मैं रविवार को घर में ताला बंद कर अपनी ससुराल लोहरदगा के कुड़ू गया था. मंगलवार को मेरे पिताजी जो मेरे घर के बगल में ही रहते हैं. उन्होंने सुबह उठ कर देखा कि मेरा घर का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने आसपास के लोगों को दिखाया और मुझे खबर की. इसके बाद मैं ससुराल से आया और देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हैं. गोदरेज से भी जेवरात व नगदी की चोरी की गयी हैं. वहीं कासा के बर्तन समेत कई सामान कि चोरी की गयी है. अलताब खान के अनुसार जेवरात व 38 हजार रुपये नगद मिला कर लगभग ढाई लाख रुपये के सामान की चोरी की गयी है. अलताब ने पुलिस प्रशासन से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इधर, घटना की सूचना मिलते थानेदार युधिष्ठिर कुमार प्रजापति किंदिरकेला पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.

महिला को पीट कर किया घायल

गुमला

. फसिया पंचायत के नेट्रोडैम बरटोली निवासी सोमारी देवी को कडरू नामक व्यक्ति ने सिर पर वार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सोमारी देवी भट्ठी मोहल्ला गयी थी, जहां किसी बात को लेकर कडरू से विवाद हो गया. इसके बाद कडरू ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें