18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संकट के बीच गुमला में 65 लोगों ने किया रक्तदान, मनोज मिश्रा ने 75वां रक्तदान कर बनाया रिकॉर्ड

गुमला के लोग व प्रशासन ने मिलकर एक दिन में 65 यूनिट रक्तदान किया है. कोरोना महामारी के बीच रक्तदान कर गुमला ने मिसाल पेश की है. प्रभात खबर की ओर से सभी रक्तदाताओं को सलाम, जो इस संकट में थैलेसीमिया व अन्य मरीजों की मदद के लिए आगे आये. खासकर उस समय. जब कोरोना संकट है और लॉक डाउन लगा हुआ है. शनिवार को सामाजिक संस्था जीवन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गुमला सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

गुमला के लोग व प्रशासन ने मिलकर एक दिन में 65 यूनिट रक्तदान किया है. कोरोना महामारी के बीच रक्तदान कर गुमला ने मिसाल पेश की है. प्रभात खबर की ओर से सभी रक्तदाताओं को सलाम, जो इस संकट में थैलेसीमिया व अन्य मरीजों की मदद के लिए आगे आये. खासकर उस समय. जब कोरोना संकट है और लॉक डाउन लगा हुआ है. शनिवार को सामाजिक संस्था जीवन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गुमला सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Case: हिंदपीढ़ी में 6 साल की बच्ची हुई कोरोना पॉजिटिव, 8 नये मामलों सहित कुल 67 संक्रमित

उपायुक्त शशि रंजन ने फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारी मनीष कुमार, एसडीओ जीतेंद्र कुमार देव, सिविल सर्जन डॉ विजया भेंगरा व डीपीओ हैदर अली, ब्लड बैंक के प्रभारी सह उपाधीक्षक डॉ आनंद उरांव विशेष रूप से उपस्थित थे. इस शिविर में पहली बार जीवन के संस्थापक सदस्य अनिकेत कुमार के सक्रिय पहल पर नगर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने एक मंच पर आकर रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.

शिविर में 65 स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए थेलेसिमिया, सिकल सेल, एनेमिक बच्चों व मरीजों के लिए अपना सराहनीय योगदान दिया. मनोज मिश्रा व मारवाड़ी युवा मंच के सचिव सुमित चीनू साबू ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया. उल्लेखनीय है कि मनोज मिश्रा का यह 75वां रक्तदान था.

स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों में मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा के 15 सदस्यों यथा राघव साबू, निखिलेश साबू, नटवर लाल अग्रवाल, रवि साबू, नवीन कुमार अग्रवाल, आंचल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल, अनुराग साबू, वीणा अग्रवाल, संजना साबू, खुशबू काबरा, आकाश गोयल, स्वाति गोयल, भूषण नारसरिया, गुरूकुल संस्थान के 12 सदस्यों यथा अनिल मोहंती, लव कुमार सिंह, विवेक सत्पथी, विकास, अनुप कुमार, सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, आशुतोष कुमार मिश्रा, विशाल आनंद रवि, राहुल नाग, अनीश कुमार साहू, जिला प्रशासन के सात लोगों प्रियंका कुमारी, दयानंद साहू, आनंद मुर्मू, अखिलेश कुमार उपाध्याय, सुशील कुमार, दिल बहादुर गुरूंग, नेपल चंद्र महतो, अटल सेना के राम निवास साहू, तेजनारायण सिंह, संजय भगत, राजू साव, छोटेलाल साहू, सुबोध सिंह, मानीत कुमार, मनोज सिंह, जीवन के 23 सदस्यों संरक्षक अमिताभ भारती, संतोष कुमार, मनोज मिश्रा, पंकज कुमार राज, अमन गुप्ता, प्रभात केशरी, स्मित केशरी, संदीप सिंह, परिमल मंडल, अर्पित सचदेवा, गुरूचरण साहु, पंचू साहू, अभिषेक लोहानी, रूद्रोपाम होता, सुमित कुमार, सुमित गौरव, राहुल पांडेय, विश्वास कुमार प्रजापति, श्रीकांत वर्मा आदि का नाम उल्लेखनीय है. इस मौके पर जीवन के समलेश शर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, सुमित केशरी आदि उपस्थित थे. वहीं शिविर के संचालन में ब्लड बैंक के टेक्निशियन मुक्तेश उरांव, जे उरांव, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, पूनम कुमारी की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें