गुमला : आनंद तिर्की हत्याकांड के पांच आरोपी गिरफ्तार, सभी ने कबूला गुनाह
जारी व चैनपुर थाना के शंख नदी में 21 मई को पुटरुंगी निवासी आनंद तिर्की की हत्या कर शव को नदी में फेंकने के मामले में शंख सेमरटोली से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.
जारी व चैनपुर थाना के शंख नदी में 21 मई को पुटरुंगी निवासी आनंद तिर्की की हत्या कर शव को नदी में फेंकने के मामले में शंख सेमरटोली से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.
गिरफ्तार लोगों में शंख सेमरटोली निवासी अनूप टोप्पो, रोहित कुमार, जीवन टोप्पो, विनोद एक्का व सचित कुजूर शामिल हैं. ज्ञात हो कि चैनपुर थाना क्षेत्र के मृतक आनंद तिर्की द्वारा शंख सेमरटोली निवासी आंतासियुस कुजूर की पत्नी के साथ घर में जबरदस्ती करना चाह रहा था, लेकिन महिला हल्ला करने लगी, तो आनंद वहां से भाग गया और जान से मारने की धमकी दी थी.
पत्नी ने सारी बात अपने पति आंतासियुस कुजूर को दी. तब पति को जानकारी हुआ, तो उसने हत्या करने की योजना बनायी. योजनाबद्ध तरीके से आंतासियुस कुजूर, कामिल कुजूर, अमृत कुजूर, अनूप टोप्पो, रोहित कुमार, जीवन टोप्पो, विनोद एक्का व सचित कुजूर सभी कोई मिल कर मृतक आनंद तिर्की को शराब पिलाने के बहाने शंख नदी पुल के पास ले गया.
सभी लोगों ने शराब पी. वहीं पर अचानक लाठी डंडा से प्रहार कर हत्या कर दी. हत्या कर शव को शंख नदी के पुल से नीचे फेंक दिया गया. थानेदार अमर पोद्दार ने बताया कि आनंद तिर्की की हत्या योजनाबद्ध तरीके से आठों आरोपियों द्वारा किया गया. सभी आरोपियों ने हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है.