Jharkhand news: भू-माफिया और गुमला पुलिस के खिलाफ बुधवार को कुम्हरिया पंचायत के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सैंकड़ों ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे और गेट के पास बैठ गये. कुम्हरिया पंचायत की जमीन पर कब्जा करने के मामले में गुमला पुलिस ने 8 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर दिया. इससे ग्रामीण गुस्सा में हैं. एसपी कार्यालय के घेराव का नेतृत्व उपमुखिया चंद्रदेव उरांव ने किया. एसपी कार्यालय का घेराव डेढ़ घंटे तक रहा. कुम्हरिया पंचायत के ग्रामीण 14 टेंपो में सवार होकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे. ग्रामीणों की भीड़ देखकर एसपी कार्यालय में प्रतिनियुक्त जवानों ने मेन गेट को बंद कर दिया. साथ ही ग्रामीणों को एसपी कार्यालय के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी.
एसपी ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की कही बात
सूचना मिलने पर गुमला थानेदार विनोद कुमार और एसआई आलोक कुमार दल-बल के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण भू-माफियाओं द्वारा 8 नामजद ग्रामीणों पर केस को रद्द करने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद थानेदार की पहल पर 8 लोगों को एसपी से मिलने की अनुमति दी गयी. जहां उपमुखिया के नेतृत्व में 8 लोगों ने एसपी से मिलकर अपनी मांगों को रखा. साथ ही अपना लिखित ज्ञापन भी सौंपा. जिस पर एसपी ने उन्हें निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बातें कही.
हाई वोल्टेज ड्रामा, ग्रामीण नहीं माने
एसपी कार्यालय घेराव की सूचना पर थानेदार विनोद कुमार और एसआई आलोक कुमार एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण एसपी से मिलने और उक्त केस को रद्द करने की मांग पर अड़े रहे. लगभग एक घंटा थानेदार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण नहीं माने. तब जाकर एसपी से मुलाकात कराया गया. एसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीण पुन: बैरंग अपने घर वापस लौटे.
Also Read: Jharkhand Crime News: ATM कार्ड बदलकर अवैध निकासी मामले का खुलासा, UP से एक आरोपी गिरफ्तार
एसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीण लौटे घर : थानेदार
थानेदार विनोद कुमार ने कहा कि जमीन विवाद का मामला है. दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन, ग्रामीण बरियातु निवासी रामेश्वर देव द्वारा दिये गये आवेदन में 8 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद केस को रद्द करने की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे. एसपी से मुलाकात हो गयी है. एसपी ने निष्पक्ष जांच कर बेगुनाह को जेल नहीं भेजने की बातें कही है. जिसके बाद ग्रामीण शांत होकर अपने घर वापस लौट गये है.
केस को रद्द करने का ज्ञापन सौंपा
लिखित ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि गत 11 मार्च को कुम्हरिया गांव में भू-माफियाओं द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. जिसके कारण बकझक हुई. जिसमें भू-माफियाओं द्वारा गांव के आठ लोग क्रमश: रामेश्वर साहू, अनिल साहू, पप्पू साहू, प्रभू साहू, अनुप साहू, अगनू साहू, राजू साहू व चंगु उरांव है. जो गलत है. हम ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा कर 12 मार्च को भू माफियाओं के खिलाफ थाना में आवेदन दिया गया था. जिसमें बिना सोचे- विचारे 8 ग्रामीणों पर केस दर्ज कर गांव के व्यक्तियों पर केस दर्ज किया गया है जो गलत है. उन्होंने निष्पक्ष जांच करते हुए उक्त केस को रद्द करने की मांग की है.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.