छत्तीसगढ़ के रास्ते जारी होते गोवंशीय पशुओं को हो रही तस्करी
जारी.
झारखंड से छत्तीसगढ़ होते गोवंशीय पशुओं की तस्करी हो रही है. इसका खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार की रात जारी थाना के मेराल गांव (झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर के समीप) में आठ गौवंशों से भरा पिकअप वाहन (जेएच-01बीक्यू-6367) अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि इस दौरान वाहन के पलटने की आवाज सुन कर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे, तब तक वैन का चालक व उसमें सवार अन्य लोग भाग गये. ग्रामीणों ने वाहन में जाकर देखा कि आठ मवेशी लदे थे, जिसमे तीन पशुओं की मौत हो गयी थी. जानकारी के अनुसार गोवंशीय छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर आते हैं. मेराल गांव के ग्रामीण बसंत एक्का, राजेश बाखला, हर्नियुस बाखला, विकास केरकेट्टा, अमोस कुजूर, अशीत केरकेट्टा ने बताया कि पशु तस्करी मंगलवार व शुक्रवार की रात आठ से 10 की संख्या में पिकअप वाहन मवेशी लदे पार होते हैं. पिकअप वाहन छतीसगढ़ की ओर से आता है. आमगांव के रास्ते कांसीर गांव निकलती है. मामले की जानकारी मिलते जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार, एसआइ टीपू अंसारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए पिकअप वाहन समेत पशुओं को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.चोरी का आरोपी गिरफ्तार, जेल
डुमरी
. दुकान से पैसा चोरी करने के मामले के आरोप में मथुरा निवासी यश चौधरी को मंगलवार को गुमला जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि डुमरी निवासी श्रवण कुमार द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसा चोरी करने का लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमे प्रज्ञा केंद्र दुकान से 50 हजार रुपये की चोरी कर लेने की शिकायत दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में यश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया और चोरी के पैसे को डुमरी मैदान स्थित झाड़ी से 32 हजार रुपये बरामद किया गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है