11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंजन महोत्सव 12 जनवरी से, काशी के आचार्य करायेंगे रुद्राभिषेक

आंजन महोत्सव 12 जनवरी से, काशी के आचार्य करायेंगे रुद्राभिषेक

गुमला.

स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिले के धार्मिक व पर्यटक स्थल आंजन धाम टोटो को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए आंजन धाम समिति द्वारा आंजन धाम में तीन दिवसीय आंजन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसका शुभारंभ 12 जनवरी को एक शाम आंजन महोत्सव के साथ होगा, जिसमें 12 जनवरी को काशी के आचार्यों द्वारा पूजा के बीच रुद्राभिषेक कराया जायेगा. साथ ही तीन दिवसीय महाभंडारा व अखंड हरिकीर्तन के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा. यह जानकारी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिषविद पंडित दिवाकर पाठक ने रविवार को होटल बिंदेश लोहरदगा रोड गुमला में प्रेस कान्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि समिति बीते दो वर्षों से आंजन धाम में एक शाम आंजन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते रहे हैं. इस बार तीसरे वर्ष गत वर्ष से भी अधिक धूमधाम से महोत्सव मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि महोत्सव की तैयारियां चल रहे है. वहीं पंडित दिवाकर ने बीते माह गुमला के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आंजन धाम की चर्चा करने पर धन्यवाद दिया. साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की प्रेस वार्ता के माध्यम से कड़ी शब्दों में निंदा की. समिति के अरविंद मिश्रा ने कहा कि जिले में आंजन धाम के साथ रामरेखा धाम, टांगीनाथ धाम, मां दशभुजी मंदिर पालकोट, देवगांव गुफा, वासुदेव कोना, हीरादह, बर महादेव, रंगनाथ मंदिर, पांच पांडव पहाड़, सीरा-सीताधाम, टांगीनाथ धाम, देवाकी धाम, हापामुनी महामाया मंदिर, कोरांबे जगन्नाथ मंदिर, चंदवा गड़ गांव, खकपरता शिवमंदिर, नागफेनी जगन्नाथ मंदिर, नवरत्न गढ़, कपिल नाथ मंदिर, महादेव मंडा बसिया, केतुका धाम समेत कई धार्मिक धार्मिक व पर्यटक स्थल है. हमारी मांग है कि सरकार उन सभी स्थलों को कॉरिडोर के रूप मे विकसित कर गुमला को वैश्विक पहचान दिलायें और गुमला, लोहरदगा व सिमडेगा जिले को पर्यटक हब के रूप में विकसित करें. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश सिंह पप्पु, अजीत विश्वकर्मा, उदय चंद मुखर्जी, शिशिर गुप्ता, विजय भगत, मनीष राजगढ़िया, विनीत कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें