झारखंड के गुमला में एक लाख का इनामी एरिया कमांडर बोखा गिरफ्तार, जानें कितने मामले हैं दर्ज
jharkhand naxalites news: गुमला पुलिस को साेमवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक लाख का इनामी नक्सली और PLFI का एरिया कमांडर बातो टोपनो उर्फ बोखा को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य नक्सली मार्टिन केरकेट्टा के दो सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Jharkhand Naxalites News: नक्सली संगठन PLFI के खिलाफ गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कामडारा थाना अंतर्गत टुरूंडू सरनाटोली से एक लाख रुपये का इनामी नक्सली बातो टोपनो उर्फ बोखा (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली बातो टोपनो कामडारा एवं रनिया थाना क्षेत्र में एरिया कमांडर के रूप में सक्रिय था. इस बात की जानकारी एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने पत्रकारों को दी.
इनामी नक्सली की मिली सूचना
एसपी डॉ वकारीब ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि टुरूंडू गांव में नक्सली संगठन PLFI का कैडर बातो टोपनो उर्फ बोखा अपने गांव टुरूंडू सरनाटोली से बाहर में आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद थाना में सन्हा दर्ज कर सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई शुरू किया गया.
पुलिस को देख नक्सली भागा, जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा
एसपी ने बताया कि बसिया एसडीपीओ विकास लागुरी के नेतृत्व में बसिया एवं कामडारा पुलिस की एक संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम में एसडीपीओ विकास आनंद लागूरी, कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार सहित पुलिस बल के जवानों को शामिल किया गया. टीम गठन होने के बाद छापामारी टीम गत सोमवार (21 मार्च 2022) की दोपहर करीब 3 बजे टुरूंडू सरनाटोली पहुंची. जहां टीम ने गुप्तचर द्वारा बताये गये जगह की घेराबंदी की. पुलिस की घेराबंदी देख वहां मौजूद एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा.
Also Read: गुमला में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला2017 से फरार था नक्सली
उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपने पिता का नाम बिरसा टोपनो एवं अपना नाम बातो टोपनो उर्फ बोखा बताया. एसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि बातो टोपनो उर्फ बोखा वर्ष 2017 से उग्रवादी मामले में फरार है. बातो टोपनो उर्फ बोखा के खिलाफ सरकार द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. बातो टोपनो के खिलाफ कामडारा थाना में 30 नवंबर, 2017 को कांड संख्या 55/17 दर्ज है. वहीं, रनिया थाना में 7 मार्च, 2022 को कांड संख्या 11/22 दर्ज है.
PLFI कमांडर मार्टिन के दो सहयोगी गिरफ्तार
वहीं, बसिया पुलिस ने PLFI कमांडर मार्टिन केरकेट्टा के दो सहयोगियों को रेड़वा गांव के समीप स्थित भालूलता जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सहयोगियों में कामडारा थाना के उरूगुटू निवासी स्वर्गीय इग्नेश टोपनो का पुत्र गब्रिएल टोपनो (19 वर्ष) एवं रेड़वा चुवांटोली निवासी स्वर्गीय टोड़े केरकेट्टा का पुत्र घुमन केरकेट्टा हैं. दोनों मार्टिन केरकेट्टा को खाना सहित अन्य सामग्रियां पहुंचाने का काम करते थे. गब्रिएल टोपनो के खिलाफ कामडारा थाना में कांड संख्या 23/17 दर्ज है. पुलिस ने इन लोगों के पास से प्रतिबंधित सामग्रियां भी बरामद की है.
नक्सली मार्टिन केरकेट्टा अपने 4 सहयोगियों के साथ भागने में सफल
वहीं, जिस समय पुलिस भालूलता जंगल में छापामारी करने पहुंची थी. उस समय नक्सली मार्टिन केरकेट्टा भी अपने 4 अन्य हथियारबंद सहयोगी एवं दो-तीन अन्य लोगों के साथ घूम रहा था. जंगल में पुलिस को देख मार्टिन केरकेट्टा एवं चार अन्य हथियारबंद सहयोगी भागने में सफल रहे. एसपी डॉ वकारीब ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि कामडारा रेड़वा गांव के आस-पास के जंगल में मार्टिन केरकेट्टा अपने 4 अन्य हथियारबंद सहयोगी एवं अन्य दो-तीन लोगों के साथ घूम रहा है.
Also Read: Jharkhand news: देवघर की 135 पंचायतों में शुरू हुआ मनरेगा का सोशल ऑडिट, मिल रही कई खामियांमार्टिन के दो अन्य सहयोगी गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ बसिया के नेतृत्व में एक छापामारी टीम बनाया गया. इसके बाद टीम लगभग पांच बजे रेड़वा गांव के समीप स्थित भालूलता जंगल पहुंची. जहां छापामारी के दौरान मार्टिन केरकेट्टा एवं उसके चार अन्य हथियारबंद सहयोगी भागने लगे. पुलिस ने उन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो सभी भागने में सफल रहे. वहीं, उनलोगों के साथ रह रहे दो अन्य व्यक्तिय गब्रिएल टोपनो एवं घूमन केरकेट्टा को पुलिस पकड़ने में सफल रही. इस दौरान दोनों से पूछताछ के बाद विधिवत तलाशी लिया गया. जिसमें दोनों के पास से दो मोबाइल फोन, PLFI का बैनर, चंदा रशीद का फॉरमेट बना हुआ परचा एवं बाइक बरामद किया गया है.
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.