रांची में 233 लोगों के साथ राज्य में करीब 700 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 11 की हुई मौत
Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से लोग लगातार ठीक हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में इजाफा हुअा है. सोमवार (10 अगस्त, 2020) को रांची में 233 लोगों ने कोरोना को मात दी है. साथ ही राज्य में 699 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में 9,748 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. दूसरी अोर, सोमवार को कोरोना के 531 नये मामले मिले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से लोग लगातार ठीक हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में इजाफा हुअा है. सोमवार (10 अगस्त, 2020) को रांची में 233 लोगों ने कोरोना को मात दी है. साथ ही राज्य में 699 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में 9,748 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. दूसरी अोर, सोमवार को कोरोना के 531 नये मामले मिले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
699 लोग हुए ठीक
सोमवार को नये कोरोना संक्रमितों की संख्या से अधिक ठीक होने वाले की संख्या रही. पिछले 24 घंटे में राज्य में 699 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इस तरह से अब तक राज्य में 9,748 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. सोमवार को ठीक हुए लोगों में से बोकारो में 8, चतरा में 38, दुमका में 8, पूर्वी सिंहभूम में 11, गढ़वा में 95, गिरिडीह में 57, गोड्डा में 3, गुमला में 60, हजारीबाग में 28, जामताड़ा में 3, कोडरमा में 6, पाकुड़ में 66, पलामू में 24, रामगढ़ में 27, रांची में 233, साहिबगंज में 5, सरायकेला में 3, सिमडेगा में 7 और पश्चिमी सिंहभूम में 17 लोग ठीक हुए हैं.
531 नये मामले मिले
राज्य में सोमवार को कोरोना के 531 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,786 हो गयी है. सोमवार को मिले 531 नये मामले में से बोकारो में 29, चतरा में 4, देवघर में 29, धनबाद में 14, दुमका में 8, पूर्वी सिंहभूम में 67, गढ़वा में 39, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 3, गुमला में 18, हजारीबाग में 14, जामताड़ा में 2, खूंटी में 7, कोडरमा में 25, लातेहार में 27, लोहरदगा में 6, पाकुड़ में 1, पलामू में 60, रामगढ़ में 33, रांची में 62, साहिबगंज में 15, सरायकेला में 17, सिमडेगा में 29 और पश्चिमी सिंहभूम में 12 नये मामले मिले हैं.
Also Read: राजमहल में कोरोना से एक वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत, 5 हुए स्वस्थ, 15 नये संक्रमित मिले
11 लोगों की हुई मौत
सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके तहत अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या 189 पहुंच गयी है. सोमवार को हुई 11 लोगों की मौत में पूर्वी सिंहभूम जिले में 5, पश्चिमी सिंहभूम में 2, साहिबगंज में 2 और गढ़वा में 1 और देवघर व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी है.
एक्टिव केस की संख्या 8,849 है
राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 8,849 पहुंच गयी है. इसके तहत बोकारो जिले में 234, चतरा में 204, देवघर में 241, धनबाद में 444, दुमका में 97, पूर्वी सिंहभूम में 1928, गढ़वा में 207, गिरिडीह में 230, गोड्डा में 369, गुमला में 199, हजारीबाग में 343, जामताड़ा में 56, खूंटी में 289, कोडरमा में 306, लातेहार में 196, लोहरदगा में 85, पाकुड़ में 132, पलामू में 320, रामगढ़ में 188, रांची में 1889, साहिबगंज में 215, सरायकेला में 274, सिमडेगा में 161 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 260 एक्टिव केस है.
कुजू ओपी के 8 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू और मांडू क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला हर दिन बढ़ रहा है. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू में 43 लोगों का सैंपल प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम, लैब टेक्नीशियन रघुवंशी चौधरी और शंभू कुमार महतो ने लिया. सूत्रों के अनुसार, केंद्र में कुजू ओपी के 22 पुलिस कर्मियों का एंटिजेन टेस्ट किट के माध्यम से सैंपल लिया गया. इसमें कुजू ओपी के 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव की खबर से पूरा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, पॉजिटिव पुलिसकर्मियों को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है.
इधर, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार को कुजू नया बाजारटांड को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आने-जाने वाले चारों ओर के रास्ते को बंद कर दिया गया. वहीं, डटमा मोड़ के दशरथ मैरेज पैलेश को भी बंद कर दिया गया. साथ ही कामधेनु पेट्रोल पंप के समीप मिले एक मरीज के घर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार ने बताया कि आबादी क्षेत्र के कारण कुजू नया बाजार टांड़ को माइक्रो कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया. वहीं, ग्रामीणों की मांग पर मंगलवार से कुजू बाजार टांड़ के दुकानों को भी बंद कराने की प्रक्रिया की जायेगी.
Posted By : Samir Ranjan.