24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में हिंदू व मंदिरों पर हमले से गुमला में उबाल

बांग्लादेश में हिंदू व मंदिरों पर हुए हमले से गुमला के हिंदुओं में उबाल है.

प्रतिनिधि, गुमला

बांग्लादेश में हिंदू व मंदिरों पर हुए हमले से गुमला के हिंदुओं में उबाल है. बांग्लादेश की घटना को लेकर सनातन मंच ने गुमला शहर में 11 अगस्त को शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सनातन मंच गुमला के अध्यक्ष संजीव उर्वशी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल के नाम गुमला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों व मंदिरों पर लगातार हो रहे हमले पर रोक लगाने की मांग की गयी है. ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं व मंदिरों पर हमला व जान माल की क्षति से आम हिंदू जनमानस मर्माहत हैं. जिस प्रकार विगत कुछ दिनों से बांग्लादेश में जो हालात सामने आये हैं. यहां हिंदुओं, सिखों व अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं के मकान, दुकानें, दफ्तर, व्यापारिक प्रतिष्ठान, महिलाएं, बच्चे और यहां तक कि उनकी आस्था, विश्वास और उपासना स्थल जैसे मंदिर और गुरुद्वारे भी सुरक्षित नहीं हैं. कहा जा सकता है कि वहां उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों की हालत बद से बदतर होते जा रही है. बांग्लादेश में हिंदुओं, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों में तोड़फोड़ की गयी है. संपूर्ण अल्पसंख्यक समुदाय वहां अपनी रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है. लाखों हिंदू शरणार्थी बनने के लिए भारत से गुहार लगा रहे हैं. बांग्लादेश में कभी हिंदुओं की आबादी 32 प्रतिशत थी. लेकिन यह अब आठ प्रतिशत से भी कम रह गयी है. वे भी निरंतर जिहादी उत्पीड़न के शिकार हैं. ये किस प्रकार का मानवतावादी विचार है. इस पर भारत का पक्ष कूटनीतिक तौर पर कितना सार्थक है. ये हमें नहीं पता. परंतु प्रतिदिन उनके संघर्ष और हो रहे प्रताड़ना से हम और हमारे जैसे करोड़ों सनातनी मर्माहत, उद्वेलित और आक्रोशित हैं. महामहिम के माध्यम से सनातन मंच गुमला भारत के प्रधानमंत्री से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने का आग्रह किया. साथ ही उनकी रक्षा के लिए सेना का योगदान लेना पड़े तो भी सरकार से निवेदन है, आप ठोस कदम उठाते हुए बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा करें. वहीं सनातन मंच 11 अगस्त को शाम छह बजे उक्त घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिये शांति मार्च निकालेगा. ज्ञापन सौंपनेवालों में रविंद्र सिंह, निर्मल गोयल, दामोदर कसेरा, शशि प्रिया बंटी, बबलू वर्मा, अनिकेत कुमार, राजेश सिंह, सरयू प्रसाद, राजेश गुप्ता, शंकर दास समेत अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें