गुमला में दोस्त की बहन का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने युवक की पहले की पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा
गुमला के डुमरी ब्लॉक क्षेत्र में एक युवक ने दोस्त की नाबालिग बहन का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन, समय रहते ग्रामीणों ने युवक के चंगुल से लड़की को छुड़ा लिया. वहीं, ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया.
Jharkhand Crime News (दुर्जय पासवान, गुमला) : गुमला के डुमरी प्रखंड में एक नाबालिग लड़की दुष्कर्म का शिकार होने से बच गयी. लड़की के भाई का दोस्त ही उसे हवस का शिकार बनाने जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर गांव के कुछ लोगों की नजर पड़ गयी और लड़की को युवक के चंगुल से बचाया. इसके बाद युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार, लातेहार जिला के नेतरहाट केराखाड़ निवासी आलम अंसारी (30 वर्ष) द्वारा अपने ही दोस्त की 13 वर्षीय बहन को दुष्कर्म करने की नीयत से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया.
इस संबंध में पीड़िता के पिता ने कहा है कि उसके पुत्र व उसका दोस्त आलम अंसारी दोनों साथ में केरल में काम करता है. एक बार मेरे पुत्र का मोबाइल खराब हो गया, तो उसने आलम अंसारी के मोबाइल से मुझे फोन किया. उसके बाद उसने मेरे फोन नंबर पर मेरी बेटी से बात करने लगा.
Also Read: रांची के न्यू मधुकम क्षेत्र से दो टन नकली मसाला जब्त, जानें कहां-कहां होती है सप्लाई
परिवार से नजदीकी बढ़ने के कारण आरोपी 20 अगस्त, 2021 की शाम लड़की कर घर आ गया. उस समय घर पर कोई नहीं था. परिवार के लोग बकरी चराने गये थे. उसी बीच आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से अपहरण कर लिया.
पिता ने कहा कि जब हमलोग घर पहुंचे और अपने बेटी को घर में नहीं पाया, तो खोजबीन में पता चला कि आरोपी आलम को गांव के लोगों ने पकड़ कर थाने के हवाले कर दिया. जब मैं गांव गया, तो वहां के लोगों ने बताया कि आरोपी को उसके पुत्री के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. जिसके बाद नाबालिग के पिता ने थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी का दुष्कर्म करने की नीयत से अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Posted By : Samir Ranjan.