17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सावधान! गुमला के बसिया अनुमंडल में घूम रहा कटिहार का ठग, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील

गुमला के बसिया अनुमंडल में इन दिनों कोड़ा गैंग लोगों को निशाना बना रहा है. बिहार के कटिहार क्षेत्र से गैंग के सदस्य बाइक से बसिया के क्षेत्रों में पहुंचा है. इस दौरान लोगों को ठग रहा है. इधर, पुलिस अब इन ठगों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाना शुरू कर दी है.

बसिया (गुमला), कमलेश साहू : बिहार के कटिहार के ठग इन दिनों गुमला जिला अंतर्गत बसिया अनुमंडल के बसिया, कामडारा व पालकोट प्रखंड के इलाकों में घूम रहे हैं. ये ठग किसी के भी घर पर अचानक पहुंच जा रहे हैं. जेवर या बर्तन साफ करने की बात कहकर घर में घुस जाते हैं. इसके बाद घर में अकेला पाकर घर मालिक को नशीला पदार्थ सुंघाकर कीमती समान व नकद राशि लेकर भाग जा रहे हैं. इतना ही नहीं जेवर साफ करने के नाम पर उसे बदली भी कर लेते हैं और घर मालकिन को नकली जेवर थमाकर भाग जा रहे हैं. कटिहार के ठगों ने पालकोट व बसिया इलाके में कई लोगों को निशाना बना चुके हैं. यहां तक कि पूर्व उपप्रमुख के घर पर भी घुसकर ये ठग हमला कर लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इससे पुलिस परेशान है. पुलिस अब इन ठगों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाना शुरू कर दी है. साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए ठगों से सावधान रहने की अपील किया है.

स्नेचर टीम बाइक से गुमला पहुंची है, सावधान रहे

बसिया थाना क्षेत्र में चोरी व छिनतई की घटना को लेकर थाना प्रभारी छोटू उरांव ने लोगों को जागरूक किया है. उन्होंने कहा कि कटिहार स्थित कोढ़ा थाना के जुराबगंज का एक स्नेचर टीम की बाइक से गुमला जिला आने की सूचना है. ये लोग अभी से लेकर दीपावली तक अपराध करता है. बैंक में ग्राहक बनकर वॉच करता है और बैंक से पैसा निकालकर जाने के क्रम में व्यक्ति का पीछा करता है. उक्त व्यक्ति अपनी गाड़ी कहीं खड़ा करता है, तो डिक्की से अथवा हैंड बैग स्नैच कर बाइक से भाग जाता है. कई मामलों में बिस्कुट और कोल्ड ड्रिंक का पेस्ट व्यक्ति के कपड़ा में लगा देता है और उसे धो लेने कहता है. जैसे ही आदमी कपड़ा धोने के लिए पानी की खोज करता ही उक्त अपराधी बैग लेकर भाग जाता है. उन्होंने कहा कि अनजान चेहरे वाले कोई व्यक्ति अगर आपसे दोस्ती करना चाहे या आपका पीछा कर रहा हो, तो आप सावधान हो जाइए और पुलिस को इसकी सूचना दे. साथ ही कोई अनजान व्यक्ति अगर आपके घर में जेवर या बर्तन साफ करने वाला कहकर आपके घर घुसने की कोशिश करता है, तो किसी कीमत पर अनजान चेहरे को घर में घुसने न दे.

Also Read: झारखंड : किसान आंदोलन में भटक कर दुमका आ गया था पंजाब का मूक-बधिर बालक, अब लौट रहा अपने घर

संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने की अपील

पालकोट थानेदार अनिल लिंडा ने थाना क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को सूचना देते हुए कहा है कि कटिहार स्थित कोढ़ा थाना के जुराबगंज का टीम बाइक से गुमला जिला आने की सूचना है. ये लोग अभी से लेकर दीपावली पर्व तक अपराध करते हैं. बैंक में ग्राहक बनकर रेकी करते हैं. ग्राहकों द्वारा बैंक से रुपये निकालने वालों को निशाना बना रहे हैं. थानेदार अनिल लिंडा ने नागरिकों को कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से सावधान रहें. किसी अनजान शख्स के बारे में जानकारी मिले, तो पालकोट थाना के 9431706215 व 7739647185 पर फोन कर सूचना दें.

संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो थाना को सूचना करें : थानेदार

वहीं, जारी थानेदार मनीष कुमार ने जारी थाना क्षेत्र के लोगों को सूचना देते हुए बताया कि बिहार राज्य की टीम बाइक से गुमला जिला आने की सूचना है. ये लोग अभी से लेकर दीवाली तक अपराध करते हैं. तांबा, पीतल, सोना साफ करने वाला सोना लेकर भाग जा रहा है. जो लोकल सोशल मीडिया में इसकी जानकारी वायरल हो रही है. इन्हें कोड़ा गैंग के नाम से भी जाना जाता है. अभी सावन का महीना है. ये लोग कपड़ा एवं हुलिया भी उसी के अनुरूप बनाता है. सुबह की दो से तीन के बीच अधिकतर जगह अपना हाथ साफ करता है. इसको लेकर पुलिस ने भी लोगों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है. थानेदार मनीष कुमार ने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर इस तरह का कोई सदिग्ध व्यक्ति दिखता है, तो जारी थाना को मोबाइल नंबर 7488409084 पर सूचित करें, ताकि समय रहते अपराध को रोका जा सके.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : दहशत के साये में टोंटो व गोइलकेरा प्रखंड के ग्रामीण, 40 लोगों ने छोड़ा गांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें