ऑटो पलटा, मां की मौत व बेटी का पैर टूटा
ऑटो पलटा, मां की मौत व बेटी का पैर टूटा
बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड स्थित गुरदरी थाना के ऊपर लोदा गांव के समीप ऑटो पलटने से अमतीपानी गांव निवासी सुखमनिया असुर (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी एक वर्षीय पुत्री का दोनों पैर घुटना से नीचे टूट गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एक वर्षीय पुत्री को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जबकि मां का शव अस्पताल में ही पड़ा है. पोस्टमार्टम के लिए शव शुक्रवार को सुबह भेजा जायेगा. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मां बेटी गुरुवार को जोभीपाठ में लगने वाला साप्ताहिक हाट आयी हुई थी, जहां से लौटने के क्रम में ऑटो पलटा और यह घटना हुई है. बताया जाता है कि ऑटो चालक नशे में धुत था और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.
कुआं से अधेड़ का शव बरामद
घाघरा. घाघरा थाना के तिलसिरी गांव स्थित कुआं से घाघरा पुलिस ने बिरसाई उरांव (45) का शव बरामद किया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बिरसाई मंगलवार को दिन के तीन बजे तिलसिरी गांव स्थित पुराने घर से अपना नया घर गया था, जहां से वह खानपान व शराब की नशे में देर शाम अपना पुराना घर लौट रहा था. लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. गुरुवार की अहले सुबह कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव कुआं में तैरता हुआ देखा. इसके बाद इसकी सूचना गांव में दी गयी. गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कुआं से शव को बाहर निकाला. इसके बाद परिजनों ने उसकी पहचान बिरसाई के रूप में की. आशंका जतायी जा रहा है कि वह नशे की हालत में कुआं में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी होगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
सिसई. प्रखंड के पुसो थाना स्थित लोहंजरा गांव निवासी पलटू उरांव के पुत्र सुखदेव उरांव (24) बुधवार को अपने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शाम को सूचना मिलने पर एएसआइ रंजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को थाना ले आया और गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मृतक दिमागी रूप से कमजोर था. घटना के समय वह घर में अकेला था. दोपहर में जब परिजन वापस घर लौटे, तो मृतक को घर आसपास नहीं पाने पर उसे इधर-उधर खोजने लगे. जब पिता पलटू उरांव तीन बजे के करीब अपने घर के अंदर गया, तो बेटे को फांसी पर लटका हुआ पाया. आनन-फानन में उसे फांसी से उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
सिसई. थाना क्षेत्र के बरगांव निवासी दीपक साहू के पुत्र सुमित कुमार (20) ने शुक्रवार को अपने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर सिसई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार सुमित अपने माता-पिता के साथ पुणे में रह कर मजदूरी करता था. वह एक सप्ताह पहले गांव आया था. गांव में ही रहने वाले अपने नाना-नानी के यहां खाना-पीना कर अपने घर में अकेले रहता था. गुरुवार को वह अपने नाना-नानी के यहां से खाना खाया और सोने की बात कह कर अपने घर चला गया. शुक्रवार को 11 बजे दिन तक उसका घर का दरवाजा अंदर से बंद देख कर उसके नाना आवाज देने लगे, पर वह कोई जवाब नहीं दिया. अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ कर अंदर गये, तो उसे फांसी पर लटका हुआ पाया. उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी अभी किसी को कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन मिलने पर मामले का कुछ खुलासा होने की उम्मीद है.युवक के साथ मारपीट, अस्पताल लाने के क्रम में मौत
बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित चौरापाठ गांव निवासी नीरज मुंडा (20) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी है. बताया जा रहा है कि उसके साथ मारपीट की गयी. नशे में होने के कारण पिटाई के बाद वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे घायलावस्था में बिशुनपुर अस्पताल ला रहे थे, परंतु रास्ते में उसकी मौत हो गयी. हालांकि नीरज की पिटाई किस कारण से हुई थी. यह पता नहीं चला है. वहीं वह कैसे गिर गया. इस संबंध में भी कोई कुछ नहीं बता रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना के वक्त जो लोग थे. उनलोगों से पूछताछ के बाद ही नीरज मुंडा की मौत का स्पष्ट जानकारी मिलेगी. मृतक के पिता बिपिन मुंडा ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए गुरदरी पुलिस को बताया कि नीरज मुंडा एक जनवरी को छातासरई गांव गया था, जहां कुछ युवकों द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी और वह गिर कर बेहोश हो गया था. मामले की जानकारी हुई, तो परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर ला रहे थे, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर, गुरदरी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. गुरदरी पुलिस के अनुसार तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है.ऑटो व बाइक में की भिड़ंत, आठ लोग घायल
कामडारा. कामडारा थाना के कोटबो पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम बाइक व ऑटो की भिड़ंत हुई, जिसमें आठ लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद सभी घायलों को कामडारा सीएचसी लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बाइक चालक रौशन तोपनो उम्र (51), विभा रानी (13), आभा तोपनो (5) एक बाइक पर सवार होकर गांव हुलसू (लापुंग) से बसिया प्रखंड के गांव बनाबीरा जा रहे थे. जबकि ऑटो में सवार नरसिंहपुर निवासी बसंती (25), अरहरा निवासी सोमारी बरला (55), परसा निवासी अंजू कुमारी, कोंसा गांव निवासी चैती केरकेट्टा (30), सोनी तोपनो (13) पोकला बाजार से नरसिंहपुर गांव जा रहे थे. इस दौरान कोटबो पेट्रोल पंप के निकट मुख्य पथ पर बाइक व ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. हादसे के बाद बाइक सवार तीनों सदस्यों फेंका गये. वहीं टेंपो भी पलट गया, जिससे सभी लोग घायल हो गये. घायल लोग सड़क पर गिरने के बाद बचाने के लिए चिल्लाने लगे. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. सभी घायलों को उठा कर गाड़ी की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. हादसे में अधेड़ घायल, रिम्स रेफररायडीह. रायडीह थाना के जोड़ाजाम निवासी विनय नगेशिया (35) सड़क हादसे में घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भिजवाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार वह मांझाटोली से शराब के नशे में अपने घर जोड़ाजाम जाने के क्रम में चिरोडीह के समीप अनियंत्रित होकर बाइक से गिरने से घायल हो गया.
पिकनिक मना कर लौट रहा युवक कुआं में गिरा, मौतभरनो. भरनो थाना से सटे असरो ढौठाटोली गांव में कुआं में गिरने से 28 वर्षीय सुरेश उरांव की मौत हो गयी. घटना बीते बुधवार रात की है. अंधेरा होने के कारण गांव के मनोहर एक्का के बिना मुंडेर वाले कुआं में गिरने से सुरेश उरांव की मौत हुई है. मृतक की पत्नी प्रमिला कुमारी ने बेड़ो थाना में एक यूडी केस का मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिये आवेदन में मृतक की पत्नी प्रमिला कुमारी ने कहा है कि उसके पति सुरेश उरांव बुधवार की देर रात पिकनिक पार्टी मना कर घर लौट रहे थे. इस दौरान वे गांव के ही कुआं में गिर पड़े. कुआं गहरा होने एवं पानी अधिक होने के कारण उनकी मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह खोजबीन के दौरान उनका जूता उक्त कुआं में देखा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने कुआं में झागर डाला, तो कुआं के अंदर से सुरेश का शव झागर में फंस गया. इसके बाद घटना की सूचना घाघरा पंचायत के मुखिया रमेश उरांव को दी गयी. मुखिया ने घटना की जानकारी बेड़ो थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मुखिया रमेश उरांव की उपस्थिति में ग्रामीणों के सहयोग से सुरेश उरांव के शव को कुआं से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान उसके परिजनों ने सुरेश उरांव के रूप में किया. मौके पर थाना के एएसआइ आशीष रंजन ने घटनास्थल पर कानूनी प्रकिया करते हुए शव को अपने कब्जे में करते हुए थाना ले गयी. शुक्रवार की सुबह को रिम्स रांची भेज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है