बालकों ने 10 किमी व बालिकाओं ने पांच किमी दौड़ लगायी
गुमला.
मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता सप्ताह के तहत बुधवार को गुमला शहर में रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड थीम पर जिला स्तरीय मैराथन रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मैराथन रेस का शुभारंभ सुबह छह बजे एसएस बालिका हाइस्कूल पथ स्थित सावित्री बाई फुले पुस्तकालय के समीप से हुआ. प्रतियोगिता में 200 से भी अधिक बालक व बालिका प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बालक प्रतिभागियों ने 10 किमी और बालिका प्रतिभागियों ने पांच किमी दौड़ लगायी. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों व गुमला शहर के प्रबुद्धजनों ने भी दौड़ में भाग लिये. बालक वर्ग में प्रथम सोमनाथ लकड़ा, द्वितीय सुदर्शन उरांव व तृतीय स्थान पर रामविलास पासवान रहें, वहीं बालिका वर्ग में प्रथम पुष्पा कुमारी, द्वितीय आरती कुमारी व तृतीय स्थान पर मंजू कुमारी रहीं. विजेता प्रतिभागियों को अधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, एसडीओ सदर राजीव नीरज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी व जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मैराथन रेस का शुभारंभ किया. मौके पर उपविकास आयुक्त ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन शरीर के लिए हानिकारक है. इससे बचाव कर ही स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने जिलेवासियों विशेषकर युवा वर्ग से अपील की कि अपने एवं अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें. नशीले पदार्थों का सेवन करने से बचे और नियमित रूप से व्यायाम करें. मौके पर सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी ललन कुमार रजक, पंचायती राज पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा व जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी मोहम्मद अनीस समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है