23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: अमृत महोत्सव की तैयारी में जुटे लोग, तिरंगे की रोशनी से रौशन हुआ नवरत्नगढ़

राष्ट्रीय धरोहर नवरत्नगढ़ आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा की रोशनी से जगमग हो गया है. 15 अगस्त तक नवरत्नगढ़ का यही दृश्य रात को देखने को मिलेगा. पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग रांची आजादी के 75वें अमृत महोत्सव मना रहा है

राष्ट्रीय धरोहर नवरत्नगढ़ आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा की रोशनी से जगमग हो गया है. 15 अगस्त तक नवरत्नगढ़ का यही दृश्य रात को देखने को मिलेगा. पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग रांची आजादी के 75वें अमृत महोत्सव मना रहा है. जिसे लेकर नवरत्नगढ़ में विभाग ने चार अगस्त से 15 अगस्त तक पर्यटकों के लिए कई भव्य व आकर्षक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है.

तैयारियों के मद्देनजर अधीक्षण पुरातत्वविद एसके भगत ने बताया कि नवरत्नगढ़ में पर्यटकों के लिए चार अगस्त से प्रतिदिन संध्या सात बजे से नौ बजे रात तक विद्युत सज्जा द्वारा तिरंगा प्रकाश उत्सव शुरू कर दिया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं 10 अगस्त की सुबह 11 बजे से पद्मश्री मुकुंद नायक व पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

12 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से संध्या 5.00 बजे तक छाया चित्र प्रदर्शनी के तहत देश के विभिन्न राष्ट्रीय धरोहर का इतिहास व रोचक जानकारी पर्यटकों को दी जायेगी. साथ ही दोपहर तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को भव्य एवं आकर्षक ढंग से हाईमास्ट 50 फीट का राष्ट्रीय ध्वजारोहण सुबह 10 बजे किया जायेगा. हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज निर्माण की तैयारी पांच अगस्त से शुरू कर दी गयी है. जिससे 14 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें