16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: अकीदत और सादगी से मना कुर्बानी का पर्व बकरीद, अमन-चैन की मांगी गयी दुआ

कुर्बानी का पर्व बकरीद शांति और सौहार्द्र से संपन्न हुआ. इस मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मस्जिदों में अमन-चैन की दुआ मांगी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अमन, चैन और सद्भावना के साथ रहने के उद्देश्य से विशेष दुआ किया.

Jharkhand news : गुमला जिले में कुर्बानी का पर्व बकरीद मनाया गया. मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. देश और राज्य के लिए अमन, चैन और सद्भावना के साथ रहने के उद्देश्य से विशेष दुआ किया गया. मुख्यालय के थाना रोड स्थित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना एनाम रब्बानी ने नमाज पढ़ी. उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा कुर्बानी का पर्व है. इस मौके पर अपने पालनहार परवरदिगार और सुन्नत इब्राहिमी को राजी करने के लिए कुर्बानी पेश करते और यह त्योहार हमें प्रेम सद्भावना त्याग और बलिदान का प्रेरणा देता है. आइए, हम सब मिलकर अल्लाह से दुआ करें कि हमारे शहर से लेकर राज्य देश और पूरी दुनिया में अमन और सद्भावना का परचम लहराता रहे.

Undefined
Jharkhand news: अकीदत और सादगी से मना कुर्बानी का पर्व बकरीद, अमन-चैन की मांगी गयी दुआ 2

सुबह छह बजे से जुटने लगे मुस्लिम धर्मावलंबी

सिसई रोड स्थित मदरसा इस्लामिया फैज-ए-आम में सुबह छह बजे मौलाना अब्दुल कदिर ने नमाज पढ़ाई, बाजारटाड़ गौसिया मोती मस्जिद में हाफिज जाहिद हुसैन, जामा मस्जिद थाना रोड गुमला में मौलाना एनाम रब्बानी, गौसुल वारा मस्जिद आजाद बस्ती में हाफिज सद्दाम, रजा ए हबीब गौस नगर में कारी रुस्तम, जामा मस्जिद में दूसरी जमात की इमामत हाफिज इरशाद ने पढ़ाई, रजा ए मुस्तफा हुसैन नगर में मौलाना अहमद मिस्बाही, मस्जिद फैजाने रजा हुसैन नगर में हाफिज अशरफ रजा, मक्का मस्जिद सिसई रोड गुमला में कारी शोएब आलम, मस्जिद होदा खड़िया पाड़ा में कारी आफताब आलम, जैनब मस्जिद राजा कॉलोनी में कारी समीरूद्दीन, मदीना मस्जिद आजाद बस्ती में मौलाना अब्दुल्लाह कासमी, कादरिया मस्जिद गौस नगर गुमला में मुफ्ती खालिद रजा ने नमाज पढ़ाया.

टोटो और अरमई शरीफ में बकरीद की पढ़ी गयी नमाज

टोटो और अरमई शरीफ में बकरीद की नमाज पढ़ी गयी. अजमेरी मस्जिद में हजरत सैयद नूर समदानी द्वारा नमाज अदा कराया गया. अंजुमन के सदर जैनुल असदकी ने कहा कि हम सब एक हैं. ना कोई हिंदू ना कोई मुस्लिम ना सिख ना इसाई हम सब इंसान हैं और हिंदुस्तान के रहने वाले. मौके पर मजदूर संघ सीएफटीयूआइ के झारखंड प्रदेश सचिव जुम्मन खान, मंसूर खान, हजरत नूर जिलान, असदकी चिश्ती, अजीम, अनवर, रसूल सहित मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा किये.

Also Read: मानसून की बेरुखी से किसान चिंतित, धनबाद के पूर्वी टुंडी में पानी के अभाव में सूख रहे धान के बिचड़े

भरनो में मनाया गया बकरीद पर्व

भरनो प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बकरीद का पर्व आपसी सदभावना एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया. बकरीद को लेकर बाजार टांड़, दर्जी मुहल्ला, अमनपुर, मलगो परसा, बूढ़ीपाट, पबेया, लौंगा,प हाड़केशा, रायकेरा, डोम्बा, भड़गांव, मसिया, सरगांव सहित अन्य गांवों के मस्जिदों एवं ईदगाहों में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा किया. बकरीद की नमाज को लेकर भरनो पुलिस और करंज पुलिस अपने अपने क्षेत्र के ईदगाह एवं मस्जिदों के बाहर मुस्तैद रही. शांति व्यवस्था को लेकर भरनो थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी और करंज थानेदार आशीष भारती विभिन्न गांवों में गश्ती करते रहे.

बसिया में सौहार्दपूर्ण तरीके से बकरीद मनाया गया

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण तरीके से बकरीद का पर्व मनाया गया. बसिया स्थित अक्सा मस्जिद में सुबह सात बजे कलीम अहमद के सरप्रस्त में मौलाना मोहम्मद इस्तियाज ने नमाज अदा कराया. वहीं किंदिरकेला स्थित नूरी मस्जिद में हाफिज मोहम्मद आलम द्वारा नमाज अदा की गयी. मस्जिदों एवं ईदगाहों में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा किया और क्षेत्र की अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ मांगी. बसिया के थाना प्रभारी छोटू उरांव के नेतृत्व में पुलिस जवान ईदगाह एवं मस्जिदों के बाहर गश्ती करते रहे.

जारी/चैनपुर में बकरीद पर्व भाइचारे के साथ मनाया गया

जारी और चैनपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बकरीद का पर्व आपसी प्रेम और भाइचारे के साथ मनाया गया. मस्जिदों में सुबह सात बजे नमाज अदा की गयी. लोगों ने नमाज अदा करते वक्त क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. बकरीद पर्व को देखते हुए जारी के थाना प्रभारी अमर पोद्दार, पुअनि दीपक रोशन दल बल के साथ जरडा,पारसा, बारवाडीह, गोविंदपुर, कमलपुर, तिगरा आदि गांवों में घूम-घूम कर गश्ती करते नजर आये.

Also Read: PM मोदी जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना का करेंगे शिलान्यास

बिशुनपुर में कुर्बानी का पर्व बकरीद मनाया

बिशुनपुर प्रखंड में रविवार को ईद उल अजहा बकरीद पर्व मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह घर में, ईदगाह और मस्जिद पहुंचकर विशेष नमाज अदा की. एक दूसरे से गले लगा कर बकरीद की मुबारक दी. पिछले दो साल कोरोना के कारण लोगों ने संयुक्त रूप से नमाज अदा नहीं किया था. इस वर्ष कोरोना का साया से बाहर निकल कर पूरे हर्षोल्लास के साथ बकरीद पर्व मनाया गया. बकरीद को लेकर थानेदार सदानंद सिंह के नेतृत्व में बिशुनपुर पुलिस अहले सुबह से ही अलर्ट रही.

पालकोट में एक-दूसरे से गले मिले

पालकोट प्रखंड मुख्यालय के जामा मस्जिद में मौलवी मुखतार हाफिज खलीफा के द्वारा बकरीद पर्व पर नमाज अदा करते हुए लोगों के बीच अमन चैन का इबादत किया. आपसी भाइचारा के साथ गले मिलते हुए पर्व का बधाई दिया. मौके पर सदर सगीर मियां, मोहम्मद ललकार, फिरोज खान, इमरान खान, रिजवान खान, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद सलाउद्दीन कादरी, मोहम्मद आलाउद्दीन कादरी समेत अन्य मौजूद थे.

रायडीह में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया

रायडीह प्रखंड में बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. इस दौरान बकरीद की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी गयी. बकरीद को लेकर पतराटोली, शंख मोड़, बरगीडांड़, महुआटोली, सुरसांग व कांसीर के मस्जिदों व ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. पतराटोली के इदगाह में मौलाना इसराफिल साहब ने बकरीद की नमाज अदा कराया. मौके पर जहीरुद्दीन हबीबी, तसलीम खान, रमजान खान, जमील खान, असरफ राय, आफताब आलम, अफजल आलम, परहेज खान, अफरोज राय, मुमताज राय, असरफ खान, हुसैन खान, समीम खान, समशु राय, जमाल खान, मकसूद खान, असगर अली, तसवीर आलम सहित कई मुस्लिम धर्मवलंबी मौजूद थे.

Also Read: हजारीबाग के पदमा में नाबालिग छात्रा को घर से अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, मामला दर्ज

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें