बजाने पर लगेगा एक लाख रुपये जुर्माना, दूसरे गांव से बाराती अगर डीजे लेकर आते हैं, तो 50 हजार रुपये जुर्माना लिया जायेगा गुमला. गुमला से 20 किमी दूर पनसो गांव में शादी समारोह में डीजे बाजा बजाने पर रोक लगा दी गयी है. अगर किसी के घर में शादी समारोह के दौरान डीजे बाजा बजेगा, तो जुर्माना देना पड़ेगा. यह निर्णय गुरुवार को गांव में हुई बैठक में लिया गया. पनसो गांव में उत्तरी जिप सदस्य तेतरू उरांव व ग्राम प्रधान नारायण उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर होने वाले नुकसान के बारे में विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कहा गया कि डीजे बाजा बजाने से समाज को नुकसान हो रहा है. उसे देखते हुए समाज ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शादी विवाह में डीजे बाजा नहीं बजाया जायेगा. जो भी डीजे बाजा का उपयोग करेगा, उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. वहीं दूसरे गांव से अगर कोई बारात में डीजे बाजा लेकर आता हैं, तो उससे 50 हजार का जुर्माना लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है