19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ने खाता फ्रीज किया, बढ़ी परेशानी

झारखंड जेनरल कामगार यूनियन गुमला की बैठक अमतीपानी बॉक्साइट खनन यूनिट में मंगलदेव असुर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई.

बिशुनपुर. झारखंड जेनरल कामगार यूनियन गुमला की बैठक अमतीपानी बॉक्साइट खनन यूनिट में मंगलदेव असुर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. जिसमें मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया. बैठक में बैंक आफ इंडिया की बिशुनपुर शाखा में मजदूरों के खाता फ्रीज होने की वजह से उत्पन्न आर्थिक कठिनाईयों पर चर्चा की गयी. इस समस्या को लेकर शाखा प्रबंधक से मिलकर समस्या का समाधान के लिए आग्रह करने का निर्णय लिया गया. बैठक में इस बात पर चिंता जाहिर की गयी कि बैंक की कार्य प्रणाली की वजह से मजदूरों के साथ साथ क्षेत्र के अन्य खाताधारक भी परेशान हैं. लोग पहाड़ी क्षेत्रों से बैंक का चक्कर लगाने के लिए विवश हैं. लेकिन बैंक कर्मियों को उनकी परेशानी से कोई सहानुभूति नहीं है. केवाईसी का काम कब तक पूरा होगा. इसका कोई प्रत्युतर बैंक कर्मियों से नहीं मिलता है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि बैंक अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं करता है, तो जनहित में यूनियन भूख हड़ताल आयोजित करेगा. क्योंकि तीन महीने से पैसों की निकासी नहीं होने के कारण मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है. मौके पर जिलाध्यक्ष सनिया उरांव, सचिव सुरेश प्रसाद यादव, समीर असुर, रविनंदन असुर, दिनेश असुर, दिलीप असुर, राजकुमार असुर, सुखदेव असुर, सत्येंद्र असुर, प्रकाश असुर, दिनेश उरांव, दारा असुर, भूपेंद्र असुर, बुद्धदेव उरांव, किरण असुर, संतराम असुर, फलिंद्र असुर, लालदेव असुर, हर्षदेव असुर, सुखदेव असुर, अनूप असुर, जनार्दन असुर सहित अन्य मजदूर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें