Loading election data...

Bank Holidays In April 2021 : झारखंड में अप्रैल में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, 15 को सरहुल की छुट्टी, समय से पहले निपटा लें जरूरी काम, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays In April 2021, Jharkhand News, रांची न्यूज : अप्रैल में विभिन्न त्योहारों के चलते होने वाली छुट्टियों और नियमित सार्वजनिक अवकाश के कारण झारखंड में 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. एक अप्रैल को एकाउंट्स क्लोजिंग के चलते सभी सरकारी और निजी बैंकों में ग्राहकों का कोई कामकाज नहीं होगा. इसके अगले दिन गुड फ्राइडे के चलते भी बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसलिए समय से पहले अपना जरूरी काम निपटा लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2021 9:10 AM
an image

Bank Holidays In April 2021, Jharkhand News, रांची न्यूज : अप्रैल में विभिन्न त्योहारों के चलते होने वाली छुट्टियों और नियमित सार्वजनिक अवकाश के कारण झारखंड में 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. एक अप्रैल को एकाउंट्स क्लोजिंग के चलते सभी सरकारी और निजी बैंकों में ग्राहकों का कोई कामकाज नहीं होगा. इसके अगले दिन गुड फ्राइडे के चलते भी बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसलिए समय से पहले अपना जरूरी काम निपटा लें.

बिहार में जहां 10 दिन बैंक बंद रहेंगे वहीं, झारखंड में एक दिन ज्यादा यानी 11 दिन बैंकों में काम नहीं होगा. 15 अप्रैल को सरहुल के चलते राज्यभर में बैंक बंद रहेंगे. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआइबीओसी) के स्टेट सेक्रेटरी सुनील लकड़ा ने कहा कि एक अप्रैल को सालाना ऑडिट के चलते बैंकों के अंदर कर्मचारी-अधिकारी ग्राहकों का लेन-देन से जुड़ा कोई काम नहीं करेंगे. इस दौरान लगातार दो दिन से बैंक बंद रहने से एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन में कोई परेशानी नहीं होगी. बैंक बंद रहने के दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग की सेवा ले सकते हैं.

Also Read: Madhupur By Election 2021 : मधुपुर उपचुनाव के लिए 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, स्क्रूटनी आज, पढ़िए कब तक प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापस

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

01 अप्रैल : एकाउंट्स क्लोजिंग

02 अप्रैल : गुडफ्राइडे

04 अप्रैल : रविवार

10 अप्रैल : दूसरा शनिवार

11 अप्रैल : रविवार

14 अप्रैल : अंबेडकर जयंती

15 अप्रैल : सरहुल

21 अप्रैल : रामनवमी

18 अप्रैल : रविवार

24 अप्रैल : चौथा शनिवार

25 अप्रैल : रविवार

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने टाटा बादाम पहाड़ सेक्शन का किया निरीक्षण, क्या इस सेक्शन से शुरू होगा इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version