बसिया के मजदूर की तमिलनाडु में मौत
परिजन ने शव गांव मंगाने की लगायी गुहार
गुमला.
बसिया प्रखंड के कुलूसेरा लुंगटू गांव निवासी सह मजदूर पीलू केरकेट्टा भारत सरकार के उपक्रम नेशनल पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तमिलनाडु में काम करता था. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. कन्याकुमारी गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पिटल के असरिपल्लम में इलाज के दौरान मजदूर पीलू केरकेट्टा की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी ने वीडियो भेज कर अपने पति का शव लाने की गुहार लगायी है. मिशन बदलाव के अनुज कुमार ने बताया कि मजदूर के मामलों को लेकर झारखंड सरकार व श्रम मंत्री को अवगत कराया गया है. अनुज कुमार ने बताया कि मजदूर करमा पर्व से पहले काम के लिए तमिलनाडु गया था, जहां काम करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के क्रम में उसका निधन हो गया. अनुज कुमार ने बताया कि मृतक के घर वालों के पास शव को वापस घर लाने के लिए पैसे नहीं है.ससुराल में युवक ने की आत्महत्या
गुमला.
जिला अंतर्गत सिसई थाना क्षेत्र के सोगरा नदीटोली में 23 वर्षीय रामा उरांव भंडरा लोहरदगा निवासी व्यक्ति ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर पहुंचे एसआइ आशीष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला में गुरुवार की दोपहर को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजन दिलरखन गोप व छोटू गोप ने बताया कि मृतक भंडरा लोहरदगा का रहने वाला था, जो अपनी ससुराल सोगरा नदीटोली में फांसी लगा खुदकुशी कर ली. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.बोलेरो व बाइक की टक्कर में तीन घायल
गुमला.
सिसई थाना क्षेत्र के सामटोली के समीप गुरुवार को बोलेरो व बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में जुरा करंजटोली गांव निवासी मांगी उरांव, कोयनारा लापुंग गांव निवासी रोहित उरांव व डाडहा करंजटोली गांव निवासी मनेश्वर उरांव शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसई में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर लकेया गांव मांदर बनवाने गये थे. मांदर बनवाकर व दो मांदर खरीद कर वापस लौटने के क्रम में सामटोली के समीप सामने से आ रही बोलेरो वाहन से टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक पर सवार लोग बाइक समेत समीप की पुलिया के गार्डवाल में जा टकरा कर घायल हो गये.महिला को सांप ने डंसा, गंभीर
गुमला.
घाघरा थाना के कोटामाटी गांव निवासी शबनम बीबी सांप के डंसने से गंभीर हो गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग सात बजे शबनम बीबी शौच के लिए खेत की ओर गयी थी. इस दौरान एक सांप ने उसके पैर में डंस लिया.युवक ने खाया कीटनाशक, गंभीर
गुमला.
पालकोट थाना के तपकारा गांव निवासी लिबनुस धनवार (18) कीटनाशक खाने से गंभीर हो गया. परिजनों ने उसे सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि बुधवार को गांव में जितिया पर्व था. उस समय लिबनुस शराब का सेवन कर उरद समझ कर बोरा में रखे डीएपी खाद का सेवन कर लिया, जिससे वह गंभीर हो गया.कुआं से शव बरामद
गुमला
. सदर थाना के जिला स्कूल मैदान करमटोली के होमगार्ड जवान कार्यालय के पीछे स्थित कुआं से गुरुवार की दोपहर एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद बरामद किया. शव की शिनाख्त आंजन काशी टोली निवासी भैयाराम उरांव के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की. बताया जा रहा है कि भैयाराम उरांव गुमला के एक होटल में काम करता था और गुमला में रहता था. प्रथम नजर में कुआं में डूब कर मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है