16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला पॉलिटेक्निक में होगी बीसीए की पढ़ाई, नामांकन शुरू

गुमला पॉलिटेक्निक में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) कोर्स की पढ़ाई शुरू हो रही है. यह कोर्स तीन वर्षीय होगा. जिसे संस्थान के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एवं आइटी द्वारा संचालित किया जायेगा.

गुमला पॉलिटेक्निक में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) कोर्स की पढ़ाई शुरू हो रही है. यह कोर्स तीन वर्षीय होगा. जिसे संस्थान के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एवं आइटी द्वारा संचालित किया जायेगा. बताते चले कि संस्थान में अभियंत्रण डिप्लोमा स्तरीय सिविल, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल एवं माइनिंग की पढ़ाई चल रही है.

इसके साथ ही अब बीसीए का कोर्स भी कराया जायेगा. इधर, संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार से सहमति एवं झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की मान्यता मिलने के बाद संस्थान में बीसीए कोर्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले तीन वर्षीय कोर्स के लिए कुल 60 सीटों पर नामांकन लिया जा रहा है. जिसमें 30 सीट छात्राओं के लिए आरक्षित है, जबकि अन्य 30 सीट में छात्र या छात्रा कोई भी नामांकन ले सकते हैं.

पहले आओ, पहले नामांकन कराओ के तर्ज पर नामांकन लिया जा रहा है. निदेशक ने बताया कि यहां अभियंत्रण डिप्लोमा स्तरीय सिविल, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल एवं माइनिंग जैसे रोजगारोन्मुखी कोर्स में नामांकन कराने आने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा अक्सर कंप्यूटर की डिग्री या डिप्लोमा की पढ़ाई के बारे में पूछा जाता रहा है. परंतु यहां इसकी सुविधा नहीं होने के कारण वे निराश होकर लौट रहे थे.

जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए काफी अथक प्रयास से सरकार एवं विश्वविद्यालय की अनुमति मिल गयी. वर्तमान में चल रहे पांच अभियंत्रण डिप्लोमा की पढाई को सुचारू रूप से जारी रखने के साथ ही बीसीए कोर्स भी कराया जायेगा. निदेशक ने बताया कि यह कोर्स तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ शुरू किया जा रहा है. संस्थान के शासी निकाय की सदस्या रेणुका यशस्वी ने कहा कि अब यहां के छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा बीसीए कोर्स के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

वे स्थानीय स्तर पर ही कोर्स कर सकेंगे. विशेषकर छात्राओं को काफी सहुलियत होगी. इंटर पास कोई भी छात्रा नामांकन लेकर बीसीए की पढाई जिले में ही कर सकती हैं. संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर शिवा नारायण साहू, उपप्राचार्य इंजीनियर सुरेंद्र प्रसाद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल ने बताया कि संस्थान में बीसीए कोर्स के लिए स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था है. झारखंड सरकार के तरफ से ई-कल्याण स्कॉलरशिप की व्यवस्था है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें