प्राथमिक इलाज के बाद एक को रिम्स व एक को गुमला रेफर किया गया
पालकोट.
थाना क्षेत्र में भालू ने दो लोगों को हमला कर घायल कर दिया. घायलों में उमड़ा गांव निवासी कंदरू प्रधान (40) व नवाडीह गांव निवासी रविंद्र साहू शामिल हैं. पहली घटना उमड़ा गांव में हुई, जहां कंदरू प्रधान अपने गांव के उमड़ा पहाड़ में खुखड़ी चुनने गया था. खुखड़ी चुनने के क्रम में अचानक तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया. भालुओं के हमले के बाद उसने हल्ला करना शुरू किया. हल्ला सुन पहाड़ के नीचे मौजूद ग्रामीण पहाड़ पर जाकर भालुओं को भगाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. वहीं दूसरी घटना में नवाडीह गांव निवासी रवींद्र साहू अपने मवेशियों के लिए पत्ता लाने के लिए जंगल गया था, जहां एक भालू ने उस पर अचानक हमला कर उसकी एक आंख को निकाल दिया और शरीर में अन्य जगह वार कर घायल कर दिया. परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है