शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी की धुनाई

अनजान व्यक्ति के घर में घुस कर बचायी जान

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 8:27 PM
an image

सिसई. एक प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों द्वारा जम कर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पिटाई के दौरान वह प्रेमिका के आक्रोशित परिजनों की चंगुल से किसी तरह से भाग कर एक अनजान व्यक्ति के घर में घुस कर अंदर से दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार एक शादीशुदा महिला भरनो थाना के भड़गाव गांव में दो दिन पहले मेहमानी आयी हुई थी. उसने गुरुवार को डाल्टेनगंज निवासी अपने प्रेमी राहुल कच्छप को फोन कर अपने पास भड़गाव बुलायी थी, जिसके यहां वह मेहमानी आयी थी. उनलोगो ने अनजान युवक को देख कर महिला के पति को इसकी सूचना दी. महिला के पति अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ भड़गाव पहुंच महिला व युवक से पूछताछ करने लगे. महिला के प्रेमी होने की जानकारी होते ही युवक को पकड़ कर डंडे व लात-घूसों से पिटाई करने लगे. युवक किसी तरह से उनके चंगुल से निकल कर भागा और डाडहा निवासी इम्तियाज अंसारी के घर में घुस कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इम्तियाज अंसारी समेत अन्य ग्रामीणों ने आक्रोशित परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराने का प्रयास करते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना के दो-ढाई घंटे बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने पर मारपीट नहीं करने का आश्वासन देकर महिला के परिजन उसे अपने साथ भड़गाव ले गये. इसके बाद लगभग तीन घंटे बाद पुलिस भड़गाव पहुंच युवक को अपने साथ थाना ले गयी.

Exit mobile version