थाना में आमलोगों के साथ मधुर व्यवहार करें : एसपी

थाना में आमलोगों के साथ मधुर व्यवहार करें : एसपी

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:25 PM

गुमला.

एसपी शंभू कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी आरंभ करने के पहले एसपी ने विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सुरक्षा, विधि व्यवस्था संधारण तथा स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने के लिए सभी पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इसके बाद निम्नांकित बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. एसपी ने कहा कि थाना में आनेवाले आमजनों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करना व समाधान नहीं होने पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करें. अवैध उत्खनन, बालू, चिप्स तस्करों व माफियाओं को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें. मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करने, डायन प्रथा के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रत्येक सप्ताह जागरूकता अभियान चलाने, सड़क सुरक्षा के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्र में ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने से संबंधित जागरूकता अभियान, जन शिकायत समाधान से प्राप्त आवेदन का त्वरित निष्पादन करेंगे. उक्त आवेदन का समाधान नहीं होने पर अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे. मानव तस्करी एवं पलायन की रोकथाम हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलायेंगे. नक्सल सूचना के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों के एसपीओ को सक्रिय मोड में रखेंगे. सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में हत्या, बलात्कार, पोक्सो, अपहरण, अप्राकृतिक मृत्यु के मामलों में अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित गति से अनुसंधान करने के संबंध में निर्देश दिया गया. गृहभेदन, एससी, एसटी से संबंधित कांडों की समीक्षा कर इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये.

शोभा गुप्ता उपाध्यक्ष व वीणा गुप्ता बनी सचिव

गुमला.

झारखंड प्रदेश रौनियार वैश्य महासभा की बैठक हुई. अध्यक्षता शोभा गुप्ता ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गुमला निवासी लता गुप्ता ने प्रदेश महिला संगठन का विस्तार किया. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा गुप्ता (जमशेदपुर) और प्रदेश सचिव वीणा गुप्ता (जमशेदपुर) बनी. लता गुप्ता ने कहा कि महिला संगठन पूरे झारखंड में कैसे आगे बढ़े. कैसे महिलाओं में जागृति हो. इस पर विस्तार से चर्चा की गयी है. जब तक महिलाओं के बीच एकता नहीं आयेगी. तब तक महिलाओं का विकास नहीं होगा. मौके पर जमशेदपुर रौनियार वैश्य कल्याण समिति के महासचिव एनके गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता, संगठन सचिव मुरारी गुप्ता, समाजसेवी रतन गुप्ता, महिला समिति की सचिव पूनम गुप्ता, वीणा साहू, कोषाध्यक्ष बबीता गुप्ता सहित अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान प्रसाद, शंभुलाल गुप्ता उपस्थित थे. समिति के पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता से सम्मानित किया गया. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डीसी ने समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन

गुमला.

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी गुरुवार को गुमला प्रखंड की डुमरडीह पंचायत के चुगलू पड़कीटोली गांव पहुंचे. सड़क की स्थिति ठीक नहीं होने से उपायुक्त ने गांव तक पहुंचने के लिए तीन किमी की दूरी बाइक से तय की. चुगलू पड़कीटोली की प्रमुख समस्या नदी पर पुलिया व सड़क है. गांव के ग्रामीण प्रशासन से गांव की नदी पर पुलिया व सड़क बनाने की मांग करते रहे हैं. गांव की इन दोनों प्रमुख समस्याओं के संबंध में प्रभात खबर ने बीते दिनों प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी. विधानसभा चुनाव 2024 में गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. इधर गांव पहुंचने पर उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने चटाई पर बैठ कर ग्रामीणों संग बैठक कर समस्याओं को जाना. इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त से गांव की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए नदी पर पुलिया और मुख्य सड़क को बनवाने की मांग रखी. ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़कों के कारण आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचना और बच्चों का विद्यालय जाना कठिन हो जाता है. इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया गया कि गांव में सभी घरों में पानी व बिजली की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण गांव को पलायन कर रहे हैं. ग्रामीणों की समस्या जानने के बाद उपायुक्त ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. साथ ही रोजगार व कौशल विकास के लिए जिले के रूरल क्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर से नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुझाव दिया. कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसरों के लिए लोन समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने में प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जायेगा. उपायुक्त ने मौके पर मौजूद संबंधित पदाधिकारियों को गांव के लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया. साथ ही गांव में सोलर लाइट लगाने के प्रस्ताव पर विमर्श किया. बैठक के बाद उपायुक्त ने नवाडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दोनों भवनों की मरम्मत कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. मौके पर सदर बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, अंचलाधिकारी हरीश कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे.

मास्टर ट्रेनर कुमुद झा दिल्ली में देंगे प्रशिक्षण

बसिया.

झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व निर्वाचन आयोग के नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर कुमुद कुमार झा दिल्ली में होनेवाले विधानसभा चुनाव के निमित्त वहां के निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशिक्षण देने वाले वे झारखंड के इकलौते अधिकारी है. यह प्रशिक्षण नयी दिल्ली में 16 व 17 दिसंबर को आयोजित की गयी है. कुमुद कुमार झा तोरपा में बीडीओ के रूप में पदस्थापित थे. वर्तमान में वे ग्रामीण विकास विभाग में उप समाहर्ता के रूप में पदस्थापन की प्रतीक्षा में है. कुमुद झा इससे पूर्व भी अलगअलग राज्यों के निर्वाची तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं. कुमुद झा गुमला जिले के कोनबीर बसिया के रहने वाले हैं. 2013 में वे प्रशासनिक सेवा में आये. इस दौरान वे तोरपा के अलावा सोनाहातू व गढ़वा में बीडीओ रह चुके हैं. प्रशासनिक सेवा में आने के पूर्व श्री झा एक शिक्षक थे.

यक्ष्मा रोगियों की पहचान व जांच प्रक्रिया में तेजी लायें

गुमला.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्चस्तरीय टीम ने गुरुवार को गुमला जिले का दौरा कर यक्ष्मा उन्मूलन के 100 दिवसीय अभियान का निरीक्षण किया. टीम में संयुक्त निदेशक डॉक्टर निशांत कुमार (नयी दिल्ली), डब्ल्यूओएचओ के डॉक्टर सुदर्शन, केंद्रीय यक्ष्मा प्रभार डॉक्टर प्रभु आर व केंद्रीय आइसीडी पदाधिकारी प्राण रंजन मिश्रा शामिल थे. निरीक्षण में टीम ने भरनो प्रखंड के आमलिया क्षेत्र का दौरा किया, जहां अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया. टीम ने कार्यों को संतोषजनक पाया और जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना की. कहा कि यह अभियान अन्य जिलों के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बन सकता है. निरीक्षण के बाद टीम ने उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी से बैठक कर अभियान की प्रगति पर चर्चा की. उपायुक्त ने अभियान को जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने का एक ऐतिहासिक प्रयास बताते हुए कहा कि यदि किसी स्तर पर कमी होगी, तो उसे शीघ्र दूर किया जायेगा. टीम ने यक्ष्मा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निश्चय वाहन पहल की सराहना की. कहा कि यह वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में यक्ष्मा से संबंधित जानकारी और जागरूकता फैलाने में प्रभावी भूमिका निभा रहा है. इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ चर्चा करते हुए चुनौतियों और सुझावों पर भी विचार-विमर्श किया. साथ ही यक्ष्मा रोगियों की शीघ्र पहचान और जांच प्रक्रिया में तेजी लाने, पोषण सहायता व रोगियों की नियमित निगरानी पर विशेष ध्यान देने तथा सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही. टीम ने गुमला जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की प्रतिबद्धता की सराहना की. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर गणेश राम व पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version