23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वासियों ने प्रभु के जीवित होने की घटना को किया याद

गुमला धर्मप्रांत के 39 चर्चों में हर्षोल्लास से मनाया गया ईस्टर पर्व

गुमला धर्मप्रांत के 39 चर्चों में हर्षोल्लास से मनाया गया ईस्टर पर्व

गुमला.

जिले के ख्रीस्त विश्वासियों ने रविवार को यीशु ख्रीस्त के जी उठने का पर्व ईस्टर (पास्का) हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर गुमला धर्मप्रांत के सभी 39 पल्लियों में समारोही ख्रीस्तयाग हुआ, जहां पल्ली पुरोहितों की अगुवाई में मिस्सा पूजा की गयी. मुख्य समारोही ख्रीस्तयाग संत पात्रिक महागिरजा गुमला (संत पात्रिक मैदान) में हुआ, जहां पहला समारोही ख्रीस्तयाग मुख्य अनुष्ठाता भीजी गुमला फादर एम्मानुएल कुजूर, सह अनुष्ठाता संत पात्रिक महागिरजा के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का व सहायक पल्ली पुरोहित फादर जीतन कुजूर तथा दूसरे समारोही ख्रीस्तयाग के मुख्य अनुष्ठाता सहायक पल्ली पुरोहित फादर सीप्रियन एक्का सह अनुष्ठाता संत पात्रिक स्कूल गुमला के फादर अमृत तिर्की ने कराया. इससे पूर्व रात 10 बजे पास्का जागरण धर्मविधि हुई. मुख्य अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का व सह अनुष्ठाता फादर जेफ्रीन तिर्की व संत इग्नासियुस गुमला के रेक्टर फादर निकोलस टेटे ने पास्का जागरण धर्मविधि करायी. मौके पर फादर नीलम, फादर मूनसन बिलुंग, फादर अगस्तुस कुजूर, फादर पात्रिक खलखो, फादर सामुएल, फादर प्रफुल्ल, फादर सिविल, फादर रजत एक्का, फादर मतियस टोप्पो, फादर समीर डुंगडुंग, फादर जेवेरियानुस किंडो, फादर सिरिल, फादर अंथ्रेस लकड़ा, फादर इग्नेस, फादर कुलदीप, फादर अमृत मिंज, फादर पॉल केरकेट्टा, सिस्टर मारिया स्वर्णलता कुजूर, सिस्टर हिरमिला, सिस्टर ललिता, सिस्टर मेरी डांग, सिस्टर अन्ना मेरी, सिस्टर एमेल्दा सोरेन, सिस्टर मंगला, सिस्टर अजीता टेटे, सिस्टर निर्मला एक्का, सिस्टर अनुरंजना, सिस्टर मधुरिमा, धर्मप्रांतीय काथलिक सभा अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, अंबरोस केरकेट्टा, अजीत कुजूर, तिंतुस कुजूर, ज्योति केरकेट्टा, जूलियुस कुल्लू, अजय बेक, प्रेम एक्का, निराली सुरीन, ईसा खोया, महिला काथलिक सभा की अध्यक्ष फ्लोरा मिंज, सचिव जयंती तिर्की, दिव्या सरिता मिंज, अलमा खेस, मर्सीला खेस, रजनी कांता, सेबेस्तियानी, ग्रेगोरी तिर्की, रजनी पुष्पा तिर्की, मंजू बेक, विवयानी लकड़ा, लीली कल्याणी मिंज आदि मौजूद थे.

कब्र से पार होकर स्वर्ग पहुंचना पास्का पर्व मनाने का उद्देश्य : बिशपबिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि आज के दिन ही हमारे दिल के राजा यीशु ख्रीस्त जिन्हें क्रूस पर चढ़ा दिया गया था. वे मरने के बाद जीवित हो उठे. आज का दिन पूरे संसार के ख्रीस्त विश्वासियों के लिए खुशी का दिन है. बिशप ने कहा कि यीशु मर कर इसलिए जी उठे, क्योंकि वे ईश्वर के पुत्र थे. इसलिए हम भी मर कर जी उठेंगे. क्योंकि हम भी ईश्वर के पुत्र व पुत्रियां हैं. यीशु के जी उठने की सत्यता येरूशलम शहर और नाजरेथ नगर के रूप में अवस्थित है. बिशप ने कहा कि कब्र से पार होकर स्वर्ग पहुंचना ही पास्का पर्व मनाने का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने मृत्यु पर विजय प्राप्त कर पुन: जीवन को हासिल किया. मृत्यु पर विजय प्राप्त करना सहज नहीं होता है. इसके बावजूद प्रभु यीशु मरने के महज तीसरे दिन ही जीवित हो उठे थे. प्रभु यीशु ने न केवल मृत्यु पर विजय प्राप्त की, बल्कि उन्होंने दुनिया के लोगों को पाप से भी छुटकारा दिलाया और पाप मिटा कर स्वर्ग का दरवाजा खोलने का काम किया. सभी अपनी आस्था को प्रभु यीशु पर बनाये रखें.हम सभी के लिए आज खुशियों से भरा दिन : फादर एम्मानुएल

विकर जनरल फादर एम्मानुएल कुजूर ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए खुशियों भरा दिन है. क्योंकि यीशु ख्रीस्त मरने के बाद आज के दिन ही जी उठे थे. यीशु ख्रीस्त हमलोगों के दुख, तकलीफ व समस्याओं में हमारे साथ रहने के लिए क्रूस पर मर गये. इसलिए क्रूस से हमें साहस मिलता है और यही साहस व यीशु का सान्निध्य उनके पुनरुत्थान का अभिप्राय है. उन्होंने कहा कि जब हमारे किसी अपने का निधन हो जाता है, तो दुख होता है कि वह अब हमारे बीच नहीं रहा. परंतु हमें यह सोच कर खुश होना चाहिए कि हमारा अपना जिनका निधन हुआ है. वह अब ईश्वर में विलिन हो गये हैं. उसका पुनर्जन्म होगा. पास्का पर्व हमें यही संदेश देता है.

यीशु ने हमें पाप की जंजीर से छुटकारा दिलाया : फादर सिप्रियनसहायक पल्ली पुरोहित फादर सिप्रियन एक्का ने कहा कि आज के दिन ही यीशु ख्रीस्त ने अपने पुनरूत्थान द्वारा हमें पाप की जंजीर से छुटकारा प्रदान किया और उन्होंने शैतान पर विजय प्राप्त कर पाप का अंधकार दूर भगा कर ज्योति फैलाया. उन्होंने कहा कि पास्का पर्व से पहले हम पवित्र शुक्रवार मनाते हैं. पवित्र शुक्रवार को विभिन्न धर्म विधियों द्वारा हम सब यीशु ख्रीस्त के क्रूस व दुखभोग में सहभागी होते हैं. परंतु क्रूस अपने आप में कोई लक्ष्य नहीं है. यह जीवन का अंत भी नहीं है, बल्कि यह तो जीवन की केवल एक क्षणिक या अस्थायी घटना है. क्रूस पर मरने के बाद यीशु ख्रीस्त तीसरे दिन जी उठते हैं. उनके जी उठने के दिन को हम पास्का के रूप में मनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें