सनातन धर्म को बांटने वालों से सावधान रहें
सनातन धर्म को बांटने वालों से सावधान रहें
गुमला. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी का मंचीय कार्यक्रम बस स्टैंड मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि प्रांतीय मंत्री मिथिलेश्वर मिश्रा व प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो थे. अतिथियों ने एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे के नारे लगाये. वहीं सनातन समाज के लोगों को एकजुट होकर रहने का आह्वान किया. अतिथियों ने कहा कि हमारे समाज को अलग-अलग जाति में बांटने का षडयंत्र हो रहा है. इसलिए हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है, तो हमें बांटने का प्रयास कर रहे हैं. जब तक हम एक रहेंगे. हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है. गुमला में जिस प्रकार ऐतिहासिक शौर्य यात्रा निकाली गयी, यह अदभुत है. यह उनलोगों के लिए चेतावनी है, जो हमारे समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हमने शौर्य यात्रा के माध्यम से यह बता दिया है कि हम एक हैं और एक रहेंगे. कुछ लोग भटक गये हैं, तो उन्हें पुन: समाज में जोड़ा जायेगा. मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष अजय सिंह राणा, बजरंग दल के विभाग संयोजक मुकेश सिंह, बजरंग दल शौर्य सह साहसिक यात्रा संयोजक संतोष यादव, अनूप लाल, मनीष बाबू, अमन राणा, राकेश सिंह, यशराज सिंह, अशोक साहू, अमित कुमार, मनीष लायन, पूनम सिंह, शैल सिंह, डॉ अनुपमा देवी, खुशबू कुमारी, सुषमा गुप्ता, प्रियंका सिंह, ममता जायसवाल, रीता देवी, तारा देवी, किरण देवी, ज्योति गुप्ता, रोहित खंडेलवाल, शिवम जायसवाल, अमित मंत्री, विवेक साबू, उज्जवल केशरी, मनीष बाबू, शशि प्रिय बंटी, भोला चौधरी, रोहित सिंह, संदीप सिंह, हरजीत सिंह, आनंद गुप्ता, शिशिर गुप्ता, हिमांशु केशरी, कृष्णा लोहरा, ज्योति कुमारी, विवेक मंत्री, राजेंद्र गुप्ता, केशव सिंह, सुषमा गुप्ता, गौतम कुमार हिंदुस्तान, राजेश गुप्ता, सविंद्र सिंह, मंगल सिंह, सत्यनारायण पटेल सत्ता, निर्मल गोयल, विनय कुमार, मनीष कुमार, मनीष लाइन, रोहित शर्मा, शमलेश शर्मा, यशराज सिंह, मनोज साहू, अमित गुप्ता, शशांक सोनी, विपुल गुप्ता, अमित कुमार, अमन राणा, धरमू गोप, कुणाल कुमार, सूरज वर्मा, रवि नायक, मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे.
अभिमन्यु कुमार अध्यक्ष व मनोज पासवान बने सचिव
गुमला. झारखंड पुलिस एसोसिएशन शाखा गुमला के चुनाव का मतगणना देर शाम संपन्न हुई. मतगणना के बाद विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की गयी. इसमें अध्यक्ष सार्जेंट मेजर अभिमन्यु कुमार 101 वोट, उपाध्यक्ष लिखन हेंब्रम चार वोट से विजयी हुए. वहीं सचिव सचिव पद के लिए एएसआइ मनोज पासवान 14 वोट जीते. जबकि संयुक्त सचिव एएसआइ इसहाक अंसारी 33 वोट से विजयी हुए हैं. कोषाध्यक्ष एएसआइ रवींद्र कुमार सिंह बने. यह जानकारी मुख्य पर्यवेक्षक पलामू क्षेत्र के मंत्री उपेंद्र कुमार सिंह ने दी.
मंत्री ने कल्याण अस्पताल का किया निरीक्षण
सिसई. झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने सिसई प्रखंड का दौरा किये. इस दौरान सिसई प्रखंड के नागफेनी गांव में संचालित कल्याण अस्पताल का मंत्री ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की बेहतर संचालन व्यवस्था के लिए प्रबंधन समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. उम्मीद है कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस नये अस्पताल के निर्मित होने से स्थानीय लोगों को इलाज में सुविधा मिलेगी. मौके पर आइटीडीए के निदेशक रीना हांसदा समेत अन्य लोग मौजूद थे.राज्य में पिछड़ा वर्ग 56 प्रतिशत और आरक्षण मिला है 14 प्रतिशत : जेपी वर्मा
सिसई. चंद्रवंशी समाज के बैनर तले सिसई-बसिया रोड स्थित मनोज वर्मा के प्रांगण में प्रदेश पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने की. बैठक में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि झारखंड राज्य में पिछड़ा वर्ग के 56 प्रतिशत लोग निवास करते हैं, लेकिन आरक्षण 14 प्रतिशत मिला है. इसमें जिलावार देखा जाये, तो कई जिलों में 14 प्रतिशत, रांची जिले में दो प्रतिशत, पांच जिलों में चार प्रतिशत किया गया है. ऐसी विसंगतियां देश के किसी राज्य में नहीं है. वहीं गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा समेत सात जिलों में आरक्षण शून्य कर दिया गया है. इस लोकतंत्र में संविधान आधारित व्यवस्था बनी है. इसके बावजूद पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में राज्य सरकार भेदभाव अपना रही है. बिहार के समय पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि झारखंड की 24 जिले में पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण व 1932 खतियान लागू करें. इसके लिए पिछड़ा वर्ग के हर जाति धर्म के लोगों को अपने हक अधिकार के लिए आगे आना होगा. पिछड़ा वर्ग के महासचिव अरुण कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की बदौलत झारखंड मिला. देश की विभिन्न राज्यों में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में 14 प्रतिशत में ही सिमट गया है. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने कहा कि चंद्रवंशी समाज जरासंध के वंशज हैं, जिसकी ऐतिहासिक भूमिका रही है. हमारा समाज सबल व संगठित है. पिछड़ा वर्ग में आता है. पिछड़ा वर्ग में रह कर समाज का उत्थान करना हम सभी का धर्म है. उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है. इसलिए हर लोगों को शिक्षित करें. अपने हक अधिकार के लिए लड़े. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी, महामंत्री विजय महतो, महामंत्री अनिल कुमार, सचिव प्रो सुरेंद्र कुशवाहा ने भी संबोधित किया. मौके पर मनोज वर्मा को गुमला जिला पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का संयोजक बनाया गया, जिन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर सुरेंद्र वर्मा, प्रकाश वर्मा, मनोज वर्मा, संजय वर्मा, देवेंद्र वर्मा समेत चंद्रवंशी समाज के लोग मौजूद थे.शनि पासवान अध्यक्ष व अनुपम पासवान बने सचिव
गुमला. पासवान युवा सेना जिला कमेटी गुमला की सर्वसम्मति से चुनाव के बाद पदधारियों की घोषणा कर दी गयी. इसमें अध्यक्ष शनि पासवान, सचिव अनुपम पासवान, कोषाध्यक्ष विनोद पासवान, उपाध्यक्ष संदीप पासवान, अभिमन्यु पासवान, गणेश पासवान, मनोज पासवान, गंदूर पासवान, शांतनु पासवान, दिलीप पासवान, उमेश पासवान, दिलू पासवान, ईश्वर पासवान, पारसनाथ मांझी, दिनेश पासवान, पुरुषोतम पासवान, किशोर कुमार, बैजनाथ पासवान, सचिन पासवान, ज्योति पासवान, उप सचिव विजय पासवान, अजय पासवान, अमरनाथ पासवान, रंजीत पासवान, दुर्गा पासवान, नकुल पासवान, बाबूलाल पासवान, मुकेश पासवान, शिव प्रसाद पासवान, अशोक पासवान, मनोज पासवान, जनक पासवान, विनोद पासवान, पिंटू पासवान, राजगृह पासवान, उप कोषाध्यक्ष पवन पासवान, मुख्य संयोजक हरिदास राम, संयोजक सिकंदर मांझी, संरक्षक निगरानी दल में मोहन पासवान, भोला पासवान, रामानंद पासवान, विनोद पासवान, सुदामा पासवान, लखन पासवान, जयप्रकाश पासवान, विशेश्वर पासवान, विनेश्वर पासवान को मनोनीत किया गया.सुशील अध्यक्ष व राजेश बने सचिव
गुमला. उरांव क्लब गुमला में रविवार को वर्तमान सरना प्रार्थना सभा जिला समिति गुमला को भंग कर सरना प्रार्थना सभा जिला समिति गुमला का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सुशील केरकेट्टा, कार्यकारी अध्यक्ष महादेव भगत, सचिव राजेश मिंज, सह सचिव सुमति उरांव, महासचिव (संगठन) पुरुषोत्तम कुजूर, महासचिव (व्यवस्थापक) कुणाल किशोर उरांव, महासचिव (प्रशिक्षण) मनेश्वर उरांव, परदेसिया उरांव, कोषाध्यक्ष मनीष उरांव, सह कोषाध्यक्ष चाउमीन इंदवार, मीडिया प्रभारी परीक्षित भगत, गुडविन किसान, रामचंद्र उरांव, विनोद उरांव, वीरेंद्र उरांव, समीक्षा प्रभारी चंद्रदेव उरांव, संजय उरांव, प्रवक्ता फकीरचंद भगत व कार्यकारिणी सदस्यों में रामचंद्र उरांव, सुजीत उरांव, राजू उरांव, राजेंद्र उरांव, शंकर उरांव, विक्रम उरांव, नीलिमा उरांव, संतोष उरांव, सुखमणि उरांव, जानकी उरांव, दीपक भगत, नवीन उरांव, कृष्ण उरांव, राजेश उरांव को मनोनीत किया गया. चयनित पदधारियों का शपथ ग्रहण समारोह कुड़ुख सांस्कृतिक भवन बम्हनी में 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे की जायेगी. मौके पर भैयाराम उरांव, गोविंद उरांव, राजमणि उरांव, सावित्री उरांव, जूली उरांव, सुभाष उरांव, प्रेम उरांव, गोविंद तिग्गा, भीख राम उरांव, मुन्नी देवी, सरस्वती उरांव, शंकर उरांव, राजेंद्र उरांव, कर्मदेव उरांव, दसवां उरांव, महेश भगत, बलदेव उरांव, संजय उरांव समेत अन्य मौजूद थे.लक्ष्मण बड़ाइक बने भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष
गुमला. भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन गुमला की बैठक रविवार को कचहरी परिसर में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती व आगामी योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मिंज ने नये जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक को प्रभार दिया. जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि आज मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसका मैं ईमानदारी से निर्वहन करूंगा. मैं सदैव संगठन की मजबूती व हित के लिए काम करूंगा. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों की जो समस्याएं हैं, उनको प्रमुखता के साथ रखा जायेगा. विनोद मिंज ने कहा है कि मैं हर समय समाज के हित में काम करूंगा. ओझा उरांव ने कहा कि हम सभी को मिल कर संगठन को आगे ले जाना है. कोई भी समस्या हो, तो उसे संगठन के पास रखें, ताकि उन समस्याओं को दूर किया जा सके. सूबेदार सहदेव महतो ने कहा है कि संगठन की मजबूती के लिए हम सभी को मिल कर काम करना है. मौके पर सहदेव महतो, विनोद मिंज, एंजेलिना टोप्पो, अलेसिया खेस, बुधमनी देवी, ज्योतिमनी टोप्पो, जोहांती एक्का, अपोलिना कुजूर, यशोदा कुमारी, इमिलियानी एक्का, इन्फिलिना टोप्पो, यशोदा कुमारी, नेमहंती टोप्पो, मिला उरांव मौजूद थे.भ्रष्टाचार के विरुद्ध होगा आंदोलन : संयोजक
गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल गुमला जिला के प्रमुख नेताओं की बैठक पुष्पा उरांव की अध्यक्षता में कचहरी स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप रविवार को हुई. बैठक में जेएनडी के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन गुलबंदी के साथ आंदोलन शुरू करने की जरूरत है, तभी जनता का विकास संभव है. उन्होने केंद्र की भ्रष्टाचार व महंगाई वाली सरकार के विरुद्ध ग्राम स्तर पर लोगों को एकजुट करने की बात कही. उन्होंने 24 जनवरी को जिला मुख्यालय गुमला में विशाल धरना कार्यक्रम के जरिये भ्रष्टाचार विरोधी व जनसमस्याओं को लेकर गुमला में आंदोलन शुरू करने की तैयारी की अपील नेताओं से की है. बैठक में 31 जनवरी को रांची में होनेवाली झारखंड नवनिर्माण दल का राज्य स्तरीय कैडर कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए दिये गये टास्क को पूरा करने, सहारा इंडिया एपीलाइन, साइ प्रकाश, पल्स, वेलफेयर आदि दर्जनों ननबैंकिंग कंपनी में लोगों के जमा पैसे का भुगतान की मांग को लेकर ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच द्वारा रांची में चार मार्च को राज्यव्यापी आक्रोश रैली की तैयारी के लिए प्रखंडवार बैठक व कार्यक्रम जिले में शुरू करने, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को महिला मंडल सहयोग संचालन समिति के बैनर तले रांची में अधिकार रैली को सफल बनाने, मनरेगा की योजनाओं में हो रही गड़बड़ी व घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए मनरेगा मजदूर व घोटाले के मामले को 24 जनवरी को गुमला में होनेवाले धरना कार्यक्रम में प्रमुखता से उठाने के अलावा किसान, छात्र, युवा को संगठित करते हुए जिले में सांगठनिक मजबूती व विस्तार करने के लिए कई निर्णय लिए गये हैं. मौके पर आदित्य सिंह, शंकर उरांव, शिवप्रसाद साहू, सुखदेव कुमार, बसंत बड़ाइक, फबियानुस सारस, पुष्पा उरांव, कुसमा मिंज, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है