भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी
सरस्वती विद्या मंदिर कुदरा में शनिवार को भारत-रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी.
13 गुम 4 में कार्यक्रम में लोग सिसई. सरस्वती विद्या मंदिर कुदरा में शनिवार को भारत-रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. शुरुआत एचएम देवेंद्र वर्मा व शिक्षकों ने किया. आचार्य मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव ने जातीय भेदभाव को बड़े करीब से देखा था. ऐसे में भीमराव ने ठान लिया कि वह अपनी शिक्षा को जारी रखेंगे और इस कुरीति के खिलाफ लड़ेंगे. भीमराव ने अमेरिका और लंदन से उच्च शिक्षा हासिल कर बैरिस्टर बने. पंडित नेहरू के मंत्रिमंडल में कानून मंत्री बने. उन्होंने अपने जीवन में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को न्याय दिलवाने की दिशा में तमाम काम किये. मौके पर एचएम देवेंद्र वर्मा, कौशल्या कुमारी, कमल सिंह, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, सरिता मुखर्जी, ममता कुमारी, जितेंद्र कुमार साहू, नाथू भगत समेत अन्य मौजूद थे.