19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गुमला पुलिस का बड़ा खुलासा, राज्य के कई जिलों में अवैध हथियार के सहारे बैंकों की हो रही सुरक्षा

गुमला सहित कई जिलों में बैंक व कैश वैन की सुरक्षा में अवैध हथियार का उपयोग हो रहा है. ये खुलासा एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने किया. इस दौरान पुलिस ने बैंक, एटीएम, कैश वैन के आर्म्स गार्ड एवं कुछ लोगों के पास से काफी संख्या में अवैध बंदूक एवं गोली बरामद किया है.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला सहित कई जिलों में बैंक व कैश वैन की सुरक्षा में अवैध हथियार का उपयोग हो रहा है. साथ ही फर्जी लाइसेंसधारी सुरक्षा गार्डो को सुरक्षा में रखा गया है. इसका खुलासा गुमला पुलिस ने करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. पुलिस ने बैंक, एटीएम, कैश वैन के आर्म्स गार्ड एवं कुछ लोगों के पास से काफी संख्या में अवैध बंदूक एवं गोली बरामद किया है. इन लोगों के पास से आर्म्स लाइसेंस भी फर्जी पाया गया है. 12 पीस बंदूक, 12 बोर की 63 गोली, 12 आर्म्स लाइसेंस, एक मोहर डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट नवादा बिहार, दो मोबाइल व आई कार्ड बनाने का प्लास्टिक बरामद हुआ है. पुलिस ने नकली लाइसेंस बनाने वाले धनबाद के रेशम बहादुर श्रेष्ठ उर्फ थापा एवं बंदूक और गोली को धनबाद से लाकर ऊंचे दाम में बेचने वाले गुमला निवासी धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

धनबाद से लाकर गुमला में हथियार की सप्लाई

गुमला के एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बैंक, एटीएम व कैश वैन में आर्म्स गार्ड व कुछ लोगों के पास फर्जी लाइसेंस है. अवैध बंदूक और गोली भी रखे हुए है. सभी लोग प्लेसमेंट एजेंसी के तहत कार्य कर रहे हैं. इसी के तहत टीम का गठन कर गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रांची और धनबाद में जांच शुरू की गयी. साथ ही फर्जी लाइसेंस बनाने एवं अवैध हथियार सप्लाई करने वाले की खोजबीन की गयी. जांच के क्रम में नकली लाइसेंस बनाने वाले धनबाद के रेशम बहादूर श्रेष्ठ उर्फ थापा को पकड़ा गया. उसने पुलिस को कई जानकारी दी. इसके बाद धनबाद से गुमला व अन्य जिलों में ले जाकर ऊंचे दाम में हथियार बेचने वाले गुमला निवासी धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों से पूछताछ पर 12 बंदूक व 63 गोली जब्त किया गया. जिसमें सात डीबीबीएल बंदूक व पांच एबीबीएल बंदूक है. वहीं, 12 बोर की 63 पीस गोली, 12 आर्म्स लाइसेंस, एक मोहर डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट नवादा बिहार व दो मोबाइल व आइ कार्ड बनाने का प्लास्टिक बरामद किया गया.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव जहां के ग्रामीण नशेपन से हैं कोसों दूर, पढ़ें पूरी खबर

गुमला एसपी ने दूसरे जिले के एसपी को भेजा मेल

एसपी ने कहा कि इस मामले में जिन लोगों के पास से बंदूक बरामद हुई है. उन लोगों की गवाही करायी जायेगी. साथ ही प्लेसमेंट एजेंसी की जांच होगी. हथियार कहां से आया है. इसकी भी जांच की जा रही है. संभवत: इस प्रकरण में कई लोग शामिल है. इसका भी खुलासा जल्द होगा. उन्होंने कहा कि जहां-जहां ऐसे गिरोह के लोग सक्रिय हैं. वहां के एसपी को मेल के माध्यम से सूचना दी गयी है. जल्द ही मामले का उद‍्भेद्धन कर लिया जायेगा. इस मौके पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई विवेक चौधरी, एसआई मोहम्मद मोज्जमिल, एसआई देवदत भारती, एसआई सुदामा राम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें