बिहार का अपराधी विमलेश यादव गुमला से गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने उस पर रखा था दो लाख रुपये का इनाम

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 8:38 PM
an image

संगठन विस्तार करने की योजना बना कर गुमला में छिप कर रह रहा था

गुमला पुलिस ने रणनीति बना कर किया गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने उस पर रखा था दो लाख रुपये का इनाम

प्रतिनिधि, गुमला

गुमला पुलिस ने बिहार के कुख्यात अपराधी विमलेश यादव को गुमला शहर गिरफ्तार किया है. विमलेश पर बिहार पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम रखा था. वह नाम बदल कर गुमला शहर में किराये के मकान में रह रहा था. वह बिहार राज्य के गया, जहानाबाद व पटना इलाके में सक्रिय था और दो दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. झारखंड में भी वह संगठन विस्तार करने की योजना बना कर गुमला में छिप कर रह रहा था. गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात अपराधी विमलेश यादव गुमला में छिपा हुआ है. इसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया. रणनीति के तहत अपराधी विमलेश को गिरफ्तार किया है.

झारखंड में लिंक तलाश रही गुमला पुलिस: पुलिस कुख्यात अपराधी विमलेश की कुंडली खंगाल रही है. साथ ही झारखंड लिंक भी तलाश कर रही है. अभी उसे गुमला थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. गुमला पुलिस के अनुसार विमलेश बिहार के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और कई मामलों में फरार चल रहा था. उस पर बिहार में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

पूछताछ के बाद विमलेश को भेजा जायेगा जेल : एसपी

गुमला पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर अपराधी विमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. विमलेश यादव बिहार के कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर झारखंड के गुमला में नाम बदल कर रह रहा था. गुमला पुलिस ने बिहार के अरवल पुलिस से संपर्क किया है. अपराधी विमलेश के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा रही है. विमलेश यादव एक गिरोह का संचालन करता था और गिरोह के जरिये बिहार व झारखंड में घटनाओं को अंजाम दिलवाता था. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जायेगा. इसके बाद जरूरत पड़ने पर उसे रिमांड में लेकर पुनः पूछताछ की जायेगी.
Exit mobile version