बिहार का कुख्यात अपराधी विमलेश यादव झारखंड के गुमला से गिरफ्तार, दो लाख रुपये घोषित था इनाम

झारखंड के गुमला जिले से बिहार का कुख्यात अपराधी विमलेश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर बिहार पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम रखा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.

By Guru Swarup Mishra | April 4, 2024 5:27 PM

गुमला, दुर्जय पासवान: झारखंड की गुमला पुलिस ने बिहार के कुख्यात अपराधी विमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर बिहार पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम रखा था. उसे गुमला शहर से पकड़ा गया है. वह नाम बदलकर गुमला शहर में किराये के मकान में रह रहा था. वह बिहार के गया, जहानाबाद, पटना इलाके में सक्रिय था. उसने दो दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. झारखंड में भी वह संगठन विस्तार करने की योजना बनाकर गुमला में छिपकर रह रहा था. गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात अपराधी विमलेश यादव गुमला में छिपा हुआ है. इसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया. रणनीति के तहत अपराधी विमलेश को गिरफ्तार किया गया है.

झारखंड लिंक तलाश कर रही गुमला पुलिस
पुलिस कुख्यात अपराधी विमलेश की कुंडली खंगाल रही है. इसके साथ ही झारखंड लिंक की भी तलाश कर रही है. अभी उसे गुमला थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. गुमला पुलिस के अनुसार विमलेश बिहार के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और कई मामलों में फरार चल रहा था. उस पर बिहार में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

छापेमारी में अपराधी विमलेश यादव अरेस्ट
गुमला के पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अपराधी विमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. विमलेश यादव बिहार के कई जिलों में अपराध की घटना को अंजाम देकर झारखंड के गुमला में नाम बदलकर रह रहा था. गुमला पुलिस ने बिहार के अरवल पुलिस से संपर्क किया. अपराधी विमलेश के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा रही है. विमलेश यादव एक गिरोह का संचालन करता था और गिरोह के जरिए बिहार और झारखंड में घटनाओं को अंजाम दिलवाता था. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जायेगा. इसके बाद जरूरत पड़ने पर उसे रिमांड में लेकर फिर से पूछताछ की जायेगी.

Also Read: गुमला में टांगी से वार कर युवक की हत्या, पत्नी व दो बच्चों की हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version