16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहसिक यात्रा को लेकर निकाली बाइक रैली

बजरंग दल का शौर्य सह साहसिक यात्रा को लेकर शनिवार को गुमला शहर में बाइक रैली निकाली गयी.

: साहसिक यात्रा में आज हजारों सनातन धर्मावलंबी भाग लेंगे. 4 गुम 21 व 22 में बाइक रैली में शामिल लोग प्रतिनिधि, गुमला बजरंग दल का शौर्य सह साहसिक यात्रा को लेकर शनिवार को गुमला शहर में बाइक रैली निकाली गयी. बाइक रैली दूधेश्वरी धाम भलदम चट्टी सोसो मोड़ प्रांगण से प्रारंभ होते हुए थाना चौक, टावर चौक, मेन रोड, महावीर चौक, रामनगर, बहेराटोली होते हुए डुमरडीह से पालकोट रोड होते हुए डीएसपी रोड, पालकोट रोड से घाटो बगीचा होते हुए सिसई रोड पुनः टावर चौक से मेन रोड जशपुर रोड होते हुए हनुमान मंदिर बस डिपो दुंदुरिया में संपन्न हुई. अजय सिंह राणा ने सभी हिंदुओं से अपील की कि पांच जनवरी को दुकान बंद रखें और कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सफल बनायें. गुमला के सभी हिंदुओं ने दुकान बंद का समर्थन दिया है और कहा है कि इस हिंदू के साहसिक यात्रा में गुमला के सभी दुकान बंद रहेंगे. पांच जनवरी को बजरंग दल साहसिक यात्रा का कार्यक्रम लिप्टिस बगीचा लक्ष्मण नगर से प्रारंभ होकर गुमला नगर भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर, बस डिपो दुंदुरिया में समापन किया जायेगा. हनुमान मंदिर बस डिपो दुंदुरिया में महा भंडारा सहित मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो उपस्थित रहेंगे. मौके पर मनीष बाबू, मुकेश सिंह, संतोष यादव, रविंद्र सिंह, समलेश शर्मा, अमित कुमार, अनूप लाल, विपुल गुप्ता, अमन राणा, यशराज सिंह, मनोज साहू, धरमु गोप, कुणाल कुमार, सूरज वर्मा, रवि नायक, मृत्युंजय कुमार, अमित गुप्ता, शशांक सोनी, लायन मनीष, रोहित खंडेलवाल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें