गुमला में बाइक चोर गिरोह का हुआ खुलासा, छह बाइक जब्त

आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान वहां से भाग रहे एक युवक को बाइक सहित पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम तौसिफ अंसारी बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2023 12:57 PM
an image

गुमला : सिसई सिसई थाना की पुलिस ने मंगलवार को चोरी की छह बाइक के साथ बघनी टुकूटोली गांव निवासी तौसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान वहां से भाग रहे एक युवक को बाइक सहित पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम तौसिफ अंसारी बताया. कागजात मांगने पर वह टालमटोल करने लगा. उसके बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं था. जिस पर बाइक को जब्त कर कड़ाई से उससे पूछताछ करने पर उसने बाइक चोर गिरोह का सदस्य होने और गुमला बाजार से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की.

Also Read: झारखंड: गुमला में तीन लोगों ने फांसी लगाकर दे दी जान, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

साथ ही अपने घर में रखे चोरी के पांच बाइक की जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर उसके घर से चार स्पेलेंडर, एक पेंशन प्रो व एक हीरो होंडा डिलक्स बाइक बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि अपने सहयोगियों के साथ गुमला बाजार सहित अन्य जगहों से बाइक चोरी कर उसका पार्ट खोल कर कबाड़ी में बेचता था. मामले का खुलासा करने में थानेदार आदित्य कुमार चौधरी, पुअनी भवेश कुमार, पुअनी कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षी प्रकाश उरांव, आरक्षी मनोज कुमार महतो का योगदान रहा.

Exit mobile version